बहादराबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर पर लगी गोली हुआ गिरफ्तार, एक हुआ फरार, नाकाबंदी कांबिंग कर फरार की तलाश जारी

इन्तजार रजा हरिद्वार- बहादराबाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, एक बदमाश के पैर पर लगी गोली हुआ गिरफ्तार, एक हुआ फरार, नाकाबंदी कांबिंग कर फरार की तलाश जारी
दिनांक 20/21.04.2025 की रात्रि लगभग 01:00 बजे बहादराबाद थाना क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। गश्त पर निकली थाना बहादराबाद पुलिस टीम रानीपुर झाल की ओर जा रही थी, तभी नहर पटरी मार्ग पर लोहे के पुल के पास दो संदिग्ध व्यक्ति सामने से आते दिखाई दिए। पुलिस को देख कर उनमें से एक ने अचानक फायरिंग कर दी।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे और झाड़ियों का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। घायल बदमाश को जीडी अस्पताल हरिद्वार में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार बदमाश की पहचान विनोद उर्फ विक्की राजपूत, पुत्र रामपाल, निवासी ग्राम मोखरा खेड़ी, थाना बहु अकबरपुर, जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई है। पूछताछ में अभियुक्त ने बताया कि वर्ष 2007 में गांव के नसीब पुत्र गौरम की हत्या में वह एवं उसके भाई शामिल थे। उक्त मुकदमा (अपराध संख्या 225/2007, धारा 302, 201, 34 IPC, थाना बहु अकबरपुर) में उसे आजीवन कारावास की सजा हुई थी।
सितंबर 2023 में पैरोल पर जेल से बाहर आया था, लेकिन वापस नहीं गया और फरार हो गया। गिरफ्तारी से बचने के लिए कई जगहों पर नाम बदलकर छिपता रहा और हाल ही में हरिद्वार के दौलतपुर गांव में रह रहा था। पुलिस को शक होने पर उसने फायरिंग कर भागने की कोशिश की। गिरफ्तार बदमाश के पास से एक देशी तमंचा, एक जिंदा कारतूस और दो फर्जी आईडी बरामद हुई हैं।
फरार बदमाश की गिरफ्तारी हेतु कांबिंग ऑपरेशन जारी है। पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारी मौके के लिए रवाना हो चुके हैं। मामले में अन्य जानकारियाँ एकत्रित की जा रही हैं।