अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

हरिद्वार जनपद में रानीपुर कोतवाली क्षैत्र के मीरपुर मुवाजरपुर में मेडिकल स्टोर संचालक के घर अनीता भारती ड्रग्स इंस्पेक्टर हरिद्वार और एसआई अर्जुन सिंह का छापा भारी मात्रा में नशीली और प्रतिबंधित दवाइयो की खेप बरामद, मेडिकल स्टोर संचालक बीमार पति सहित पत्नी भी गिरफ्तार, एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने किया खुलासा

इन्तजार रजा हरिद्वार-हरिद्वार जनपद में रानीपुर कोतवाली क्षैत्र के मीरपुर मुवाजरपुर में मेडिकल स्टोर संचालक के घर अनीता भारती ड्रग्स इंस्पेक्टर हरिद्वार और एसआई अर्जुन सिंह का छापा भारी मात्रा में नशीली और प्रतिबंधित दवाइयो की खेप बरामद, मेडिकल स्टोर संचालक बीमार पति सहित पत्नी को भी गिरफ्तार किया गया है

हरिद्वार में बडे़ स्तर पर अवैध रूप से नशीली और प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की रोकथाम को लेकर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती और हरिद्वार पुलिस की संयुक्त टीमें समय-समय पर मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी करती रहती है

आज हरिद्वार में रानीपुर कोतवाली क्षैत्र के गढमीरपुर के मीरपुर मुवाजरपुर गांव में ड्रग्स इंस्पेक्टर हरिद्वार अनिता भारती और रानीपुर कोतवाली के सुमन नगर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह ने शुक्रवार को छापेमारी की. उन्हें काफी दिनों से पंचपुरी गढमीरपुर के मीरपुर मुवाजरपुर गांव में नशीली दवाइयां (साइको टॉपिक ड्रग्स) की अवैध बिक्री की शिकायत मिल रही थी.

जिसके आधार पर ड्रग्स इंस्पेक्टर हरिद्वार अनीता भारती और रानीपुर कोतवाली पुलिस के एसआई अर्जुन सिंह की जोड़ी ने सहयोगी पुलिस कर्मियों, हरीश राणा,जयदेव सिंह  ब्रिजेश कुमार ,बबली रानी के साथ मीरपुर मुवाजरपुर गांव में एक मेडिकल स्टोर संचालक के मेडिकल और घर में छापेमारी की.

अनीता भारती ड्रग्स इंस्पेक्टर हरिद्वार ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र में लगातार नशीली दवाओं की अवैध रूप से बिक्री की सूचनाएं मिल रही थीं. जिसके बाद उन्होंने यहां पर छापेमारी की है. ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती के मुताबिक अब इस मामले की जांच रानीपुर कोतवाली पुलिस कर रही हैं ड्रग्स इंस्पेक्टर भारती की देर शाम छापेमारी से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. अधिकाश मेडिकल स्टोर संचालक अपनी दुकानें बंद करके पंचपुरी गढमीरपुर से रफुचक्कर हो गए है

क्या कहते हैं एसएसपी हरिद्वार: एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि 2025 के तहत सख्त निर्देश पर जिले में नशा करने और नशा बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में अनीता भारती ड्रग्स इंस्पेक्टर हरिद्वार कोतवाली रानीपुर क्षैत्र के सुमन नगर चौकी इंचार्ज अर्जुन सिंह ने सहयोगी पुलिस कर्मियों हरीश राणा,जयदेव सिंह, ब्रिजेश कुमार, बबली रानी ने प्रतिबंधित दवाओं की एक बड़ी खेप के साथ पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है. आगे भी नशा तस्करो के विरुद्ध कार्रवाई लगातार जारी रहेगी

कोतवाली रानीपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम मीरपुर में मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा नशीली दवाइयां बेचने संबंधी सूचना पर कोतवाली रानीपुर पुलिस व ड्रग विभाग की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल छापेमारी की गई।मेडिकल स्टोर में अनियमितता पाए जाने पर मेडिकल स्टोर संचालक व उसकी पत्नी को गिरफ्तार करते हुए उनकी निशांदेही पर मेडिकल स्टोर के पीछे मकान से कुल 4582 नशीले टैबलेट/कैप्सूल (PARVIOV SPAS ( ACETAMINOPHEN, DICYLOMINE HYDROCHLORIDE and TRAMADOL HYDROCHLORIDE CAPSULES) 4032 TAB, ELPRASAF 550 TAB) (ELPRAZOLAM) व कुल 54 नशील इंजेक्शन (PENTAZOCINE LACTATE INJECTION) बरामद किए गए मेडिकल स्टोर स्वामी अमरीश चौहान के बीमार होने पर उक्त मेडिकल स्टोर उनकी पत्नी चलाती है। अमरीश द्वारा कुछ माह पूर्व उक्त नशीली दवाईंया एवं इंजेक्शन मंगवाये थे जिनको उनकी पत्नी द्वारा मेडिकल स्टोर पर बेचा जा रहा था।

 

 इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम मे ड्रग्स इंस्पेक्टर हरिद्वार अनीता भारती,1- SHO रानीपुर कमल मोहन भण्डारी 2- उ0नि0 अर्जुन कुमार 3- का0 जयदेव 4- का0 हरीश राणा 5- म0हो0गा0 बबली रानी शामिल रहे

Related Articles

Back to top button
× Contact us