उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए बड़े फैसले,अगले 3 साल फ्री सिलेंडर स्कीम को मंज़ूरी

हरिद्वार के सिडकुल में हेली पोर्ट बनाने की तैयारी सीएम लेंगे फैसला कैबिनेट ने किया अधिकृत

इन्तजार रजा हरिद्वार-धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए बड़े फैसले,अगले 3 साल फ्री सिलेंडर स्कीम को मंज़ूरी.
कौशल विकास विभाग के अंतर्गत सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में प्रशिक्षण में आने वाले प्रशिक्षण लेने वालों का भोजन रहने की व्यवस्था सेंटर ही करेगा।

हरिद्वार के सिडकुल में हेली पोर्ट बनाने की तैयारी सीएम लेंगे फैसला कैबिनेट ने किया अधिकृत।

उत्तराखंड सोसाइटी स्टार्ट अप और 17 पद को मंजूरी।

विधुत नियमक आयोग की वार्षिक लेखा परीक्षा से जुडी रिपोर्ट विधानसभा के पटल पर रखी जाएगी

सैनिक कल्याण विभाग वीरता पुरस्कार अशोक चक्र महावीर चक्र शौर्य चक्र के पदक पाए परिजनों को लेकर हुआ फैसला रोडवेज बसों में निशुल्क यात्रा कर सकेंगे इसके बजट की व्यवस्था परिवहन विभाग करेगा।

: जल जीवन मिशन के तहत समिति में नए सदस्य रखें जाने को मंजूरी।

शहरी विकास विभाग के 2007 से पूर्व के कर्मचारियों को पेंशन देने का फैसला लिया गया।

शहरी विकास विभाग नगर निकाय और प्राधिकरण हेतु मलीन बस्तियों के अध्यादेश को कैबिनेट में रखा गया 3 साल और बढ़ाया गया।

सिचाई विभाग को लेकर बड़ा फैसला ग्राउंडवाटर और स्प्रिंग के पानी के उपयोग का पर भी पैसे देने होंगे।

उत्तराखंड प्रवधिक शिक्षा विभाग की सेवा सशोधन नियमावली में हुआ संसोधन।

मंत्रिमंडल ने प्रदेश में अगले 3 साल निशुल्क सिलेंडर देने की योजना को 3 साल के लिए मंजूरी दी है. #PushkarSinghDhami #uttarakhand #dhamicabinet #uklivetv #dehradun #uklivetvdehradun

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us