रानीपुर पुलिस को फिर बड़ी कामयाबी: तीन साल से फरार धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार,, फर्जी नाम और आधार कार्ड से ठगी करने वाला आरोपी मुकेश राम आखिरकार फंसा पुलिस के शिकंजे,, फर्जी पहचान के सहारे 42 लाख की जमीन ठगी मामले में रानीपुर पुलिस की सटीक सुरागरसी से मिली सफलता, आरोपी को अब भेजा गया जेल

इन्तजार रजा हरिद्वार- रानीपुर पुलिस को फिर बड़ी कामयाबी: तीन साल से फरार धोखाधड़ी का आरोपी गिरफ्तार,,
फर्जी नाम और आधार कार्ड से ठगी करने वाला आरोपी मुकेश राम आखिरकार फंसा पुलिस के शिकंजे,,
फर्जी पहचान के सहारे 42 लाख की जमीन ठगी मामले में रानीपुर पुलिस की सटीक सुरागरसी से मिली सफलता, आरोपी को अब भेजा गया जेल
हरिद्वार, 18 अक्टूबर 2025 – कोतवाली रानीपुर पुलिस ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि अपराध कितना भी पुराना क्यों न हो, कानून के शिकंजे से कोई नहीं बच सकता। करीब तीन साल से फरार चल रहे धोखाधड़ी के आरोपी मुकेश राम को पुलिस ने धर दबोचा है। आरोपी ने फर्जी पहचान और आधार कार्ड के सहारे लाखों रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आज न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
फर्जी पहचान बनाकर जमीन के नाम पर ठगे 42 लाख रुपये
मामला दिसंबर 2022 का है। वादी मोहित चौहान, जो कैनरा बैंक, कनखल शाखा में अधिकारी हैं, ने कोतवाली रानीपुर में तहरीर दी थी कि उनकी पहचान प्रवेश साबरी नामक व्यक्ति से बैंक में हुई थी। प्रवेश साबरी ने उन्हें जमीन में निवेश करवाने के नाम पर भरोसे में लेकर अपने साथियों अरुण शर्मा, विनीत कुमार, ललित मोहन शर्मा और शांति प्रसाद उर्फ मुकेश राम के साथ मिलकर साजिश रची। इन लोगों ने कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर वादी को जमीन का झांसा दिया और उनसे कुल ₹42,16,000 (बयालिस लाख सोलह हजार रुपये) की ठगी कर ली। इस पर मुकदमा संख्या 634/22 धारा 419, 420, 467, 468, 471 भादवि के तहत दर्ज किया गया था।
तीन साल की फरारी का अंत — सेक्टर 2, बीएचईएल से गिरफ्तार
रानीपुर पुलिस ने इस प्रकरण में आरोपियों की तलाश में कई दबिशें दीं। इस दौरान मुख्य आरोपी प्रवेश साबरी को गत 3 सितंबर 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। बाकी फरार आरोपियों की तलाश लगातार जारी थी।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेश और क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक शांति कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने गहन सुरागरसी कर 17 अक्टूबर 2025 को सेक्टर-2, बीएचईएल क्षेत्र से आरोपी मुकेश राम को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान मुकेश राम पुत्र कृपाल सिंह, निवासी ग्राम कुलचना, पोस्ट सिसोना, थाना चाँदपुर, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश), उम्र 53 वर्ष के रूप में हुई।
‘शांति प्रसाद’ बनकर बनाया फर्जी आधार, की थी ठगी
जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि आरोपी मुकेश राम ने “शांति प्रसाद” नाम से फर्जी आधार कार्ड बनवाकर अपने साथियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी की थी। उन्होंने वादी को दूसरे व्यक्ति के नाम की रजिस्ट्री दिखाकर भरोसे में लिया और मोटी रकम हड़प ली। आरोपी को विधिक कार्यवाही पूरी कर आज माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
पुलिस टीम को सराहना
इस कार्रवाई में कोतवाली रानीपुर पुलिस टीम की भूमिका सराहनीय रही। टीम में
- शांति कुमार, प्रभारी निरीक्षक, कोतवाली रानीपुर
- उपनिरीक्षक संजीव चौहान, एसआईएस शाखा (विवेचक)
- कांस्टेबल 644 रमेश रावत
- कांस्टेबल 967 विवेक गुसांई शामिल रहे।
रानीपुर पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि हरिद्वार पुलिस अपराधियों को वर्षों की फरारी के बाद भी नहीं छोड़ती। जनता में इस सफलता के बाद पुलिस के प्रति विश्वास और अधिक मजबूत हुआ है।