अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंगिरफ्तारी

श्यामपुर पुलिस की बड़ी सफलता — अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश,, दो शातिर चोर दबोचे, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक बरामद,, फरार आरोपी की तलाश जारी, क्षेत्रीय जनता ने पुलिस की कार्यवाही को सराहा

इन्तजार रजा हरिद्वार- श्यामपुर पुलिस की बड़ी सफलता — अंतर्राज्यीय ट्रैक्टर-ट्रॉली चोर गिरोह का पर्दाफाश,,

दो शातिर चोर दबोचे, दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और बाइक बरामद,,

फरार आरोपी की तलाश जारी, क्षेत्रीय जनता ने पुलिस की कार्यवाही को सराहा

हरिद्वार के श्यामपुर थाना पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह का खुलासा करते हुए दो शातिर आरोपियों को दबोचने में बड़ी सफलता हासिल की है। चोरी हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली की तलाश में जुटी टीम ने न केवल दोनों चोरों को पकड़ा बल्कि उनके कब्जे से 02 ट्रैक्टर, 02 ट्रॉली और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की। पुलिस के इस तेज़ और प्रभावी ऑपरेशन की क्षेत्रीय जनता ने खुलकर प्रशंसा की है।

घटना का खुलासा

12 अगस्त 2025 को ग्राम कांगड़ी निवासी वादी शिव कुमार ने थाने में तहरीर देकर अपने स्वराज 744 ट्रैक्टर-ट्रॉली की चोरी की शिकायत दर्ज कराई। इस पर थाना श्यामपुर में मुकदमा संख्या 76/25 धारा 303(2) BNS पंजीकृत किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने वाहन रिकवरी और आरोपियों की तलाश के लिए विशेष निर्देश दिए।

पुलिस की रणनीति और गिरफ्तारी

थानाध्यक्ष नितेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने लगातार सुरागरसी और पतारसी करते हुए 13 अगस्त को मुखबिर की पुख्ता सूचना पर दो संदिग्धों को दबोच लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए चोरी की घटनाओं का खुलासा किया। उनकी निशानदेही पर टांटवाला नहर पटरी के पास रसियाबड़ के जंगलों से चोरी किए गए दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की गई।

बरामद वाहन और मुकदमे

  1. स्वराज 744 FE (नीले-सफेद रंग) ट्रैक्टर व ट्रॉली — संबंधित मुकदमा संख्या 76/2025 धारा 303(2) BNS, थाना श्यामपुर।
  2. महिन्द्रा (लाल रंग) ट्रैक्टर व ट्रॉली — संबंधित मुकदमा संख्या 165/25 धारा 303(2) BNS, कोतवाली रानीपुर।

गिरफ्तार आरोपी और फरार वांछित

  • पकड़े गए आरोपी
    1. पंकज सैनी (24 वर्ष), निवासी ग्राम मीरा सराय, थाना कोतवाली अमरोहा, उत्तर प्रदेश।
    2. दिव्यांशु कुमार (23 वर्ष), निवासी ग्राम ढक्का करमचंद, थाना धामपुर, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश।
  • फरार वांछित
    विकास कुमार उर्फ विक्की, निवासी उदेरेवाला ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

इस सफलता के पीछे थानाध्यक्ष नितेश शर्मा, व0उ0नि0 मनोज रावत, उ0नि0 देवेंद्र सिंह तोमर, उ0नि0 गगन मैठाणी, म0उ0नि0 अंजना चौहान, अ0उ0नि0 मौ0 इरसाद, हे0का0 बृजमोहन सिंह, का0 राहुल देव, का0 राजवीर सिंह चौहान, का0 अनिल रावत, का0 सुशील चौहान और का0 वसीम (एसओजी) की सक्रिय भूमिका रही।

जनता का भरोसा और आगे की कार्यवाही

चोरी हुए वाहनों की शत-प्रतिशत बरामदगी से क्षेत्रीय जनता ने पुलिस टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। पुलिस अब फरार वांछित आरोपी की तलाश में जुटी है और नियमानुसार आगे की वैधानिक कार्यवाही जारी है।

यह कार्रवाई हरिद्वार पुलिस की सतर्कता, तेज़ी और प्रोफेशनल कार्यशैली का उदाहरण पेश करती है, जिससे क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं और आम जनता का विश्वास और मजबूत हुआ है।

Related Articles

Back to top button