उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

उत्तराखंड में भू कानून को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने।

सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में सशक्त भू कानून लागू किया जाएगा 250 वर्ग मीटर भूमि का सरकार आंकलन करेगी और 250 वर्ग मीटर भूमि से ज्यादा खरीदी गई भूमि सरकार में निहित होगी

 इन्तजार रजा हरिद्वार-भू कानून को लेकर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने। उत्तराखंड में धामी सरकार जल्द भू-कानून लागू कर सकती है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हाल ही में प्रेसवार्ता करते हुए साफ कर दिया है कि हमारा प्रयास है कि अगले बजट सत्र में इसे लाया जाए। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विपिन्न कैंथोला का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहले ही इस बात का जिक्र कर चुके है और भाजपा एक ऐसी पार्टी है जो 250 वर्ग मीटर के कानून को लेकर आई और सिर्फ भाजपा ही उत्तराखंड के विकास के लिए काम करती है। उन्होंने कहा कि समय आने पर सशक्त भू कानून लागू किया जाएगा 250 वर्ग मीटर भूमि का सरकार आंकलन करेगी और 250 वर्ग मीटर भूमि से ज्यादा खरीदी गई भूमि सरकार में निहित होगी। सरकार ने डीएम को जांच के लिए आदेश दिए है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।

कांग्रेस महामंत्री नवीन जोशी ने बीजेपी के भू कानून लागू करने को केवल ढकोसला बताते हुए कहा कि बीजेपी के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अगर प्रदेश को लूटने की खुली छूट न दी होती तो प्रदेश की जनता आज सड़को पर ना होती। नवीन जोशी ने कहा कि कुछ संशोधन करके बीजेपी पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के भू-कानून को लागू करने का शिगूफा छोड़ रही है,नवीन जोशी ने कहा कि कांग्रेस ही प्रदेश में सक्त भू कानून व्यवस्था लागू करेगी।

Related Articles

Back to top button