अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनादेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

हलवाहेडी मे मासूम की मौत पर हरिद्वार पुलिस का सख्त रुख: पुलिस स्वयं बनी वादी, लापरवाह ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को भेजा जेल 

इन्तजार रजा हरिद्वार- हलवाहेडी मे मासूम की मौत पर हरिद्वार पुलिस का सख्त रुख: पुलिस स्वयं बनी वादी, लापरवाह ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक को भेजा जेल 

हरिद्वार जनपद के बहादराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम हलवाहेड़ी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां एक डेढ़ वर्षीय मासूम आवान की ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा 09 अप्रैल 2025 को सुबह करीब 9 बजे हुआ, जब चालक खुर्शीद पुत्र शराफत खाली ट्रैक्टर लेकर खेत से वापस लौट रहा था। मृतक के परिजनों ने बताया कि चालक ने लापरवाहीपूर्वक ट्रैक्टर चलाते हुए बालक को टक्कर मारी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

सूचना मिलते ही बहादराबाद पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल रुड़की भेजा। परिजनों से बार-बार तहरीर देने का अनुरोध किया गया, लेकिन उन्होंने कार्रवाई से इनकार कर दिया। प्रथम दृष्टया पता चला कि परिजनों ने आरोपी पक्ष से समझौता कर लिया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर बहादराबाद पुलिस ने स्वयं वादी बनते हुए आरोपी खुर्शीद के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 105 (सदोष मानव वध) व 281 में मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है और ट्रैक्टर-ट्रॉली को सीज कर लिया गया है।

पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया कि कुछ चैनलों द्वारा यह अफवाह फैलाई जा रही थी कि ट्रैक्टर खनन सामग्री लेकर आ रहा था, जबकि जांच में स्पष्ट हुआ कि ट्रैक्टर खाली था और खेत से लौट रहा था। हरिद्वार पुलिस की इस संवेदनशील और त्वरित कार्रवाई से यह संदेश गया है कि कानून के सामने कोई भी समझौता मासूम की जान की कीमत नहीं हो सकता।

Related Articles

Back to top button
× Contact us