नववर्ष पर मातहत पुलिस ऑफिसर्स से गर्मजोशी से मिले कप्तान,दी नववर्ष की शुभकामनाएं, टीम वर्क पर जताया भरोसा

इन्तजार रजा हरिद्वार- नववर्ष पर मातहत पुलिस ऑफिसर्स से गर्मजोशी से मिले कप्तान,दी नववर्ष की शुभकामनाएं, टीम वर्क पर जताया भरोसा
नववर्ष के आगमन पर आज एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा अपने कैंप कार्यालय में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों से मुलाकात की।
इस दौरान श्री डोबाल द्वारा सभी मातहत को मिठाई खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं दी। एसएसपी हरिद्वार द्वारा अपराध के खिलाफ टीम वर्क को जरुरी बताते हुए और अधिक मेहनत पर जोर दिया।
इस दौरन एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल, एसपी सिटी पंकज गैरोला, एएसपी/सदर जितेंद्र मेहरा, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ज्वालापुर शान्तनु पाराशर, सीओ रुड़की नरेंद्र पंत, सीओ मंगलौर विवेक कुमार, सीओ लक्सर निहारिका सेमवाल, सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह, सीओ राकेश रावत, सीओ जगदीश पंत, सीओ सुशील कुमार मौजूद रहे।