हरिद्वार पुलिस में कप्तान ने देर रात कर दिया बड़ा फेरबदल : नितिन चौहान को फिर एसएसआई रानीपुर,,एसएसपी डोबाल ने दिखाई सख्ती, मनोहर रावत बने कनखल के नए थानाध्यक्षकनखल इंस्पेक्टर और एसआई मनदीप सिंह लाइन हाजिर 🔹लापरवाही पर एक्शन से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप🔹

इन्तजार रजा हरिद्वार🔹हरिद्वार पुलिस में कप्तान ने देर रात कर दिया बड़ा फेरबदल : नितिन चौहान को फिर एसएसआई रानीपुर,,🔹एसएसपी डोबाल ने दिखाई सख्ती, मनोहर रावत बने कनखल के नए थानाध्यक्ष🔹कनखल इंस्पेक्टर और एसआई मनदीप सिंह लाइन हाजिर🔹
🔹लापरवाही पर एक्शन से पुलिस महकमे में मचा हड़कंप🔹
हरिद्वार/जनघोष ब्यूरो।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने रविवार देर शाम हरिद्वार पुलिस महकमे में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। एसएसपी की सख्त कार्यशैली और अनुशासन के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति एक बार फिर सामने आई है। कनखल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रविंद्र शाह को लाइन हाजिर कर दिया गया है, जबकि उनकी जगह रानीपुर कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोहर रावत को कनखल थानाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
यह आदेश जारी होते ही पुलिस महकमे में हलचल मच गई। बताया जा रहा है कि कनखल थाना क्षेत्र में हाल के दिनों में बढ़ी शिकायतों और कार्रवाई में ढिलाई को लेकर एसएसपी ने यह सख्त कदम उठाया है।
🔸कनखल में नई जिम्मेदारी, रानीपुर में नितिन चौहान की एंट्री
एसएसपी डोबाल के आदेशानुसार रानीपुर कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोहर रावत अब कनखल थाने की कमान संभालेंगे। वहीं, उनकी जगह वरिष्ठ उपनिरीक्षक नितिन चौहान को रानीपुर कोतवाली भेजा गया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार यह बदलाव लंबे समय से विचाराधीन था, जिसे अब तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है।
🔸खड़खड़ी, लखनौता और भगवानपुर में भी फेरबदल
इसके साथ ही खड़खड़ी चौकी प्रभारी सत्येंद्र भंडारी को कनखल का एसएसआई बनाया गया है।
पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक रोहित कुमार को प्रभारी चौकी लखनौता नियुक्त किया गया है। वहीं, लखनौता से ब्रह्मदत्त बिजल्वाण को भगवानपुर थाना भेजा गया है।
कुछ ही दिन पूर्व लखनौता चौकी प्रभारी बनाए गए उपनिरीक्षक पुनीत दसौनी को वापस भगवानपुर थाना रवाना कर दिया गया है।
🔸लापरवाही बनी कार्रवाई का कारण
सूत्रों के अनुसार, कनखल क्षेत्र में हाल के दिनों में कई मामलों में पुलिस की सुस्ती और निगरानी में कमी की शिकायतें वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंच रही थीं। इसी क्रम में थानाध्यक्ष रविंद्र शाह और उपनिरीक्षक मनदीप सिंह को लाइन हाजिर किया गया है।
कहा जा रहा है कि यह कार्रवाई एसएसपी की ओर से “अनुशासनहीनता और लापरवाही” पर जीरो टॉलरेंस नीति का उदाहरण है।
🔸एसएसपी डोबाल का स्पष्ट संदेश
एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल की ओर से यह फेरबदल पुलिस महकमे को साफ संदेश देता है कि जो भी अधिकारी अपने कार्य में शिथिलता बरतेगा, उसे तत्काल कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।उन्होंने स्पष्ट कहा कि— “जनता की शिकायतें और थाने की कार्यप्रणाली पर सीधा ध्यान रखा जा रहा है। कोई भी लापरवाह अधिकारी बख्शा नहीं जाएगा।”
🔸पुलिस महकमे में चर्चा तेज
इस कार्रवाई के बाद हरिद्वार पुलिस महकमे में चर्चाओं का दौर तेज है। कनखल जैसे संवेदनशील क्षेत्र की कमान अब अनुभवी और सख्त अधिकारी मनोहर रावत के हाथों में दी गई है, जिनसे कानून-व्यवस्था और जनसंपर्क दोनों में सुधार की उम्मीद जताई जा रही है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, आने वाले दिनों में एसएसपी द्वारा अन्य थानों में भी इस तरह के प्रदर्शन-आधारित फेरबदल किए जा सकते हैं।
