Travelअपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदुर्घटनादेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनराष्ट्रीयशिक्षासाहित्यसाहित्य जगतस्वास्थ्य

केदारनाथ धाम के कपाट खुले, बाबा केदार के जयकारों से गूंज उठा धाम, छह माह के लिए आम श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खुले कपाट, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की पूजा-अर्चना, पत्नी गीता धामी संग रहे उपस्थित

इन्तजार रजा हरिद्वार- केदारनाथ धाम के कपाट खुले, बाबा केदार के जयकारों से गूंज उठा धाम,
छह माह के लिए आम श्रद्धालुओं के दर्शन हेतु खुले कपाट,
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने की पूजा-अर्चना, पत्नी गीता धामी संग रहे उपस्थित

*LIVE: श्री केदारनाथ धाम के कपाट खुलने के अवसर पर दर्शन-पूजन*

विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योतिर्लिंग बाबा केदारनाथ के कपाट ग्रीष्मकाल के छह माह के लिए खोल दिए गए हैं। कपाट खुलने के शुभ अवसर पर केदारनाथ के रावल भीमाशंकर लिंग, मुख्य पुजारी बागेश्वर लिंग, वेदपाठी विद्वानों और आचार्यों की उपस्थिति में विधि-विधानपूर्वक पूजन के साथ द्वार खोले गए। बाबा के जयकारों से संपूर्ण धाम गूंज उठा।

इस पावन अवसर पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी पत्नी गीता धामी के साथ उपस्थित रहे। उनके साथ केदारनाथ की विधायक आशा नौटियाल भी दर्शन हेतु धाम पहुंचीं। पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों और देशभर के श्रद्धालुओं के लिए शुभकामनाएं दीं।

हर वर्ष शीतकाल में कपाट बंद होने के बाद बाबा केदार की उत्सव डोली ओंकारेश्वर मंदिर (उखीमठ) में विराजमान रहती है और ग्रीष्मकाल शुरू होते ही विशेष तिथियों पर कपाट खोलकर श्रद्धालुओं को दर्शन का सौभाग्य मिलता है। इस वर्ष भी भारी संख्या में श्रद्धालु कपाट खुलने के दिन केदारपुरी पहुंचे, जिससे धाम की वादियां भक्तिरस से सराबोर हो उठीं।

Related Articles

Back to top button
× Contact us