जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का सख्त रुख,, बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी, बिना लाइसेंस नहीं चलेंगी ठेलियां,, जिला योजना की धनराशि का समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ खर्च करने के निर्देश

इन्तजार रजा हरिद्वार- जिलाधिकारी मयूर दीक्षित का सख्त रुख,,
बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे अधिकारी, बिना लाइसेंस नहीं चलेंगी ठेलियां,,
जिला योजना की धनराशि का समयबद्ध व गुणवत्ता के साथ खर्च करने के निर्देश
हरिद्वार (संवाददाता) – जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को जिला कार्यालय सभागार में विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समय पर पहुंचे और किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बिना अनुमति मुख्यालय नहीं छोड़ पाएंगे अधिकारी
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को सचेत करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी अधिकारी बिना उनकी अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। यदि किसी अधिकारी को आवश्यक कार्यवश मुख्यालय से बाहर जाना हो तो इसके लिए पहले से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। उन्होंने चेतावनी दी कि बिना अनुमति मुख्यालय छोड़ने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
बिना लाइसेंस नहीं चलेंगी ठेली-रेहड़ी-फड़
जिलाधिकारी ने नगर निगम एवं नगर पालिका क्षेत्र के अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में बिना लाइसेंस या अनुमति के कोई भी ठेली, रेहड़ी या फड़ का संचालन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बिना लाइसेंस के संचालन करने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित की जाए, जिससे अवैध अतिक्रमण और अव्यवस्था पर रोक लगे।
योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचे
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बैठक में विभिन्न विभागों को निर्देशित किया कि उनके माध्यम से संचालित सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र और जरूरतमंद लोगों तक पहुंचे।
- राशन कार्ड सत्यापन : जिलापूर्ति अधिकारी को राशन कार्डों का सत्यापन जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
- स्वास्थ्य सुविधाएं : स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान कार्ड धारकों को सभी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
- विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्र : शिक्षा विभाग और बाल विकास अधिकारी को जीर्ण-शीर्ण विद्यालयों व आंगनवाड़ी केंद्रों की मरम्मत के प्रस्ताव तत्काल उपलब्ध कराने को कहा।
जिला योजना की धनराशि का समयबद्ध व्यय
बैठक में जिलाधिकारी ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि जिला योजना के अंतर्गत स्वीकृत धनराशि को जिन कार्यों के लिए अवमुक्त किया गया है, उन कार्यों को गुणवत्ता और समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और धनराशि का तत्परता से व्यय होना चाहिए।
बैठक में मौजूद रहे वरिष्ठ अधिकारी
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, पीडी केएन तिवारी, जिला विकास अधिकारी वेदप्रकाश सहित अन्य जिलास्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
इस प्रकार जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्पष्ट कर दिया कि प्रशासनिक अनुशासन, अवैध ठेलियों पर रोक, योजनाओं का समयबद्ध लाभ और विकास कार्यों में गुणवत्ता – ये सभी उनके लिए प्राथमिकता हैं। इससे जनहित और विकास कार्यों को गति मिलने की उम्मीद है।