हरिद्वार में कनखल पुलिस को मिली बड़ी सफलता: लाखों की चोरी का खुलासा, साईकिल सवार आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए सहित पीली धातु के आभूषण बरामद

इन्तजार रजा हरिद्वार- हरिद्वार में कनखल पुलिस को मिली बड़ी सफलता: लाखों की चोरी का खुलासा, साईकिल सवार आरोपी गिरफ्तार, लाखों रुपए सहित पीली धातु के आभूषण बरामद
हरिद्वार, 16 अप्रैल 2025 – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कुशल नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस ने एक बड़ी चोरी की घटना का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह चोरी 08 अप्रैल 2025 को थाना कनखल क्षेत्र की आन्नदमयी पुरम कॉलोनी में हुई थी, जहां एक बंद घर से अज्ञात चोर लाखों रुपये नकद व कीमती गहने चोरी कर ले गया था।
पीड़िता डॉ. मुन्नी देवा की शिकायत पर थाना कनखल में मु0अ0स0 91/2025 धारा 305, 331(4), 317(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने घटनास्थल व आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया।
16 अप्रैल को पुलिस को बड़ी सफलता मिली जब मुखबिर की सूचना पर आरोपी दिलशाद उर्फ मानी पुत्र इलियास, निवासी नदीम मोहल्ला, थाना कुतुबशेर, जिला सहारनपुर (उम्र 24 वर्ष) को चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार कर लिया गया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह कबाड़ बीनते हुए कॉलोनी में पहुंचा था। घर के बाहर गंदगी और सन्नाटा देख उसने अंदेशा लगाया कि मकान खाली है। डोरबेल बजाने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, जिससे वह आश्वस्त हो गया कि घर में कोई नहीं है। रात में मौका पाकर उसने घर में घुसकर 3.05 लाख रुपये नकद और सोने की चैन चुरा ली।
बरामदगी में शामिल हैं:
- एक सोने की चैन
- 3,05,000 रुपये नकद
- चोरी में प्रयुक्त साइकिल
हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की है कि घर छोड़ते समय इसकी जानकारी अपने विश्वसनीय पड़ोसी या थाने को अवश्य दें, जिससे इस प्रकार की घटनाओं से बचा जा सके।