अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

हरिद्वार में पारिवारिक विवाद बना जानलेवा फायरिंग प्रकरण  ससुराल पक्ष पर फायरिंग करने वाला दामाद गिरफ्तार “अपराधी किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा” – SSP हरिद्वार

इन्तजार रजा हरिद्वार-हरिद्वार में पारिवारिक विवाद बना जानलेवा फायरिंग प्रकरण 
ससुराल पक्ष पर फायरिंग करने वाला दामाद गिरफ्तार
“अपराधी किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा” – SSP हरिद्वार

हरिद्वार, 02 मई 2025 — ज्वालापुर क्षेत्र के चाकलान मोहल्ले में पारिवारिक कलह एक भयावह रूप ले बैठा, जब एक दामाद ने अपने ससुराल पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया। अवैध अस्लाह से की गई इस फायरिंग में सास और साला गंभीर रूप से घायल हो गए। हरिद्वार पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

घटना 01/02 मई की रात्रि की है, जब वादी डॉ. चन्द्रकिशोर श्रोत्रिय निवासी मिश्रान, गली चौक बाजार, ज्वालापुर ने थाना ज्वालापुर में तहरीर देकर बताया कि उनकी पत्नी सरिता और पुत्र पारस, उनकी पुत्री व दामाद पराग उर्फ परीक्षित के मध्य चल रहे विवाद को सुलझाने के उद्देश्य से चाकलान स्थित दामाद के घर गए थे। बातचीत के दौरान विवाद बढ़ा और गुस्से में आकर पराग ने अवैध अस्लाह से दोनों पर फायर कर दिया, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 193/2025 धारा 109(1) बीएनएस के अंतर्गत पंजीकृत कर लिया और आरोपी की धरपकड़ शुरू कर दी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार ने इस संबंध में क्षेत्राधिकारी ज्वालापुर को विशेष निर्देश जारी किए।

कोतवाली ज्वालापुर की पुलिस टीम ने तत्परता और सूझबूझ का परिचय देते हुए घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की और तकनीकी सुरागों के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू की। अंततः पुलिस ने आरोपी पराग (उम्र 38 वर्ष), पुत्र रामेश्वर, निवासी चाकलान, ज्वालापुर को भैरो मंदिर ग्राउंड से गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अब उस अवैध अस्लाह की बरामदगी में जुटी है जिससे फायरिंग की गई थी। इस कार्रवाई में उप निरीक्षक देवेंद्र तोमर, कांस्टेबल नरेंद्र राणा (1360) और कांस्टेबल कर्म सिंह (1394) की विशेष भूमिका रही।

हरिद्वार पुलिस का कहना है कि ऐसे अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles

Back to top button
× Contact us