अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंपॉलिटिकल तड़काप्रशासन

SSP हरिद्वार के निर्देशन में चलाया गया चाइनीज़ मांझे के जब्तिकरण का चैकिंग अभियान, कोतवाली ज्वालापुर, सिडकुल एवं थाना कनखल में चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के विरुद्ध मुकदमे किए गए दर्ज

भारी मात्रा में अवैध चाइनीज माझा किया गया जब्त,चैकिंग अभियान लगातार जारी

इन्तजार रजा हरिद्वार- SSP हरिद्वार के निर्देशन में चलाया गया चाइनीज़ मांझे के जब्तिकरण का चैकिंग अभियान, कोतवाली ज्वालापुर, सिडकुल एवं थाना कनखल में चाइनीज़ मांझा बेचने वालों के विरुद्ध मुकदमे किए गए दर्ज

भारी मात्रा में अवैध चाइनीज माझा किया गया जब्त,चैकिंग अभियान लगातार जारी,शहर कोतवाली क्षेत्र में दो के खिलाफ 81 पुलिस अधिनियम में चालान

आज दिनांक 02.01.2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर शहर क्षेत्र में चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ बड़े स्तर पर चेकिंग अभियान चलाया गया।

शहर क्षेत्र में चल रहे चैकिंग अभियान का पर्यवेक्षण एसपी सिटी पंकज गैरोला द्वारा किया गया।

यह अभियान नगर क्षेत्र के प्रमुख स्थानों जैसे राजा गार्डन, देश रक्षक चौक, चौक बाजार कनखल, बंगाली मोड़, खड़खड़ी बस अड्डा, हर की पैड़ी, रेल चौकी, रानीपुर मोड़, ज्वालापुर बाजार, सुभाष नगर, गैस प्लांट, शिवालिक नगर, रोशनाबाद और रावली महदूद आदि कई सारे स्थानों में पुलिस की कई टीमों द्वारा एक साथ चलाते हुए निम्नानुसार कार्रवाई की गई…

*कोतवाली ज्वालापुर-*

आरोपितों के विरुद्ध धारा 125, 223 भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के तहत मुकदमें दर्ज किये गये।

*नाम पता आरोपित*
1. विमल पुत्र जगदीश निवासी पीठ बाजार ज्वालापुर हरिद्वार (Queens जनरल स्टोर)
2. राजेश सैनी पुत्र बलदेव सैनी निवासी पिक्चर हॉल के पास लोढ़ा मंडी ज्वालापुर
3. कमल साहूपुत्र स्व0 सीताराम निवासी मोहल्ला तेलियांन कोतवाली ज्वालापुर( जग्गू पतंग वाला)हरिद्वार
4. दुर्गेश पुत्र अनिल कुमार निवासी पीठ बाजार (भोला इंटरप्राइजेज) ज्वालापुर हरिद्वार

*बरामदगी*
कुल 150 पेटी अवैध चाइनीस मांझा (लगभग 1000 चरखियाँ )

*थाना कनखल*

निम्नलिखित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया–

1. रोहित चौहान पुत्र रमेश चंद निवासी आचार्यन कनखल उम्र 36 वर्ष

*बरामदगी*
01 अदद पेटी प्रतिबंधित चाइनीज मांझा

*थाना सिडकुल*-

निम्नलिखित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया–

नाम पता राजेश मिश्रा पुत्र सत्य प्रकाश मिश्रा
निवासी निकट पाल मार्केट रोशनाबाद थाना सिडकुल जनपद हरिद्वार

बरामद — 40 बंडल चाइनीज़ मांझा

*कोतवाली नगर*

आरोपितों के विरुद्ध 81 उत्तराखंड पुलिस एक्ट में चालान किया गया।

1. सागर गुप्ता पुत्र गंगा राम गुप्ता निवासी ब्रह्मपुरी हरिद्वार
2. विपिन पुत्र शिवचरण निवासी इंद्र बस्ती कोतवाली नगर हरिद्वार

चल रहे अभियान के दौरान हरिद्वार पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे चाइनीज मांझा के उपयोग और बिक्री से दूर रहें।

चेकिंग अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा…

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us