रिश्तेदारों पर लगाए गंभीर आरोप, युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, वीडियो बनाकर कहा- ये लोग हैं मेरी मौत के जिम्मेदार परिजनों की सूझबूझ से बची जान, पुलिस कर रही जांच

इन्तजार रजा हरिद्वार- रिश्तेदारों पर लगाए गंभीर आरोप, युवक ने की आत्महत्या की कोशिश,
वीडियो बनाकर कहा- ये लोग हैं मेरी मौत के जिम्मेदार
परिजनों की सूझबूझ से बची जान, पुलिस कर रही जांच
रुड़की। एक ओर जहां जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए लोग संघर्ष करते हैं, वहीं दूसरी ओर समाज में कुछ ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं जो आत्मा को झकझोर कर रख देती हैं। ताजा मामला बुग्गावाला थाना क्षेत्र के बंदरजुड़ गांव से सामने आया है, जहां एक युवक ने रिश्तेदारों पर गंभीर आरोप लगाते हुए आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक ने आत्महत्या से पहले वीडियो बनाकर अपने दस से अधिक रिश्तेदारों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
जानकारी के अनुसार, बंदरजुड़ गांव निवासी कामिल नाम के युवक ने अपने घर के एक कमरे में खुद को बंद कर लिया और आत्महत्या का प्रयास किया। इससे पहले उसने मोबाइल पर एक वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें उसने कुछ रिश्तेदारों के नाम लेकर उन पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। वीडियो में युवक ने कहा कि उसकी जिंदगी को नर्क बनाने वाले यही लोग हैं और अब वह इससे तंग आ चुका है। इसके बाद वह पंखे से फंदा लगाकर झूल गया।
लेकिन किस्मत ने इस बार उसका साथ दिया। फंदा कसते ही कामिल जोर-जोर से चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर घरवाले घबरा गए और तुरंत दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर पहुंचे। उन्होंने तुरंत कामिल को फंदे से उतारा और अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है।
यह पूरी घटना कामिल द्वारा बनाए गए वीडियो के वायरल होने के बाद और भी ज्यादा गंभीर हो गई है। वीडियो में स्पष्ट रूप से वह कई रिश्तेदारों के नाम लेता हुआ दिखाई दे रहा है और खुद को मानसिक रूप से प्रताड़ित बताया है।
बुग्गावाला थाना प्रभारी निरीक्षक भगवान मेहर ने बताया कि कामिल का वीडियो पुलिस को प्राप्त हो चुका है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जैसे ही पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त होगी, आरोपियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग युवक के द्वारा उठाए गए इस कदम पर चिंता जता रहे हैं। सामाजिक संगठनों का कहना है कि रिश्तों में अगर तनाव बढ़ जाए तो संवाद और समझदारी ही समाधान है, न कि आत्महत्या जैसा खतरनाक कदम।
फिलहाल पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और यह देखना बाकी है कि क्या युवक के आरोपों में दम है या मामला कुछ और है।