उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

रानीपुर विधानसभा में 47.56 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात राज्य योजना और कुंभ निधि से स्वीकृत सड़क व पुल निर्माण परियोजनाएं विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार

इन्तजार रजा हरिद्वार- रानीपुर विधानसभा में 47.56 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात

राज्य योजना और कुंभ निधि से स्वीकृत सड़क व पुल निर्माण परियोजनाएं

विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री धामी का जताया आभार

हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा क्षेत्र को एक बड़ी सौगात मिली है। शासन ने यहां कुल 47.56 करोड़ रुपये की लागत से कई विकास कार्यों को मंजूरी दी है। इसमें राज्य योजना से स्वीकृत 225.35 लाख रुपये के सड़क निर्माण कार्य और कुंभ निधि से स्वीकृत 45.31 करोड़ रुपये के चार स्थाई निर्माण कार्य शामिल हैं। इससे विधानसभा क्षेत्र की बड़ी आबादी को सीधा लाभ मिलेगा और क्षेत्र में कनेक्टिविटी व बुनियादी ढांचा और मजबूत होगा।

राज्य योजना से स्वीकृत तीन सड़क निर्माण कार्य

शासन ने विधायक आदेश चौहान के प्रस्ताव पर रानीपुर विधानसभा के अंतर्गत तीन प्रमुख सड़क निर्माण कार्यों को मंजूरी दी है।

  • सीतापुर रेलवे फाटक से गणेश विहार मार्ग : लगभग 0.75 किमी लंबे इस मार्ग को बीसी (ब्लैक टॉप) और नाली निर्माण के साथ सुधारा जाएगा। इसके लिए 54.12 लाख रुपये स्वीकृत हुए हैं।
  • भेल सेक्टर 3 तिराहा से बैरियर नंबर 8 सुभाष नगर मार्ग : 1.14 किमी लंबे इस मोटर मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा। इसकी लागत 45.79 लाख रुपये आंकी गई है।
  • महादेवपुरम की आंतरिक सड़कें : लगभग 1.11 किमी लंबी आंतरिक सड़कों का निर्माण इंटरलॉकिंग टाइल्स से किया जाएगा। इसके लिए 125.44 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं।

कुल मिलाकर राज्य योजना से लगभग 3 किमी सड़क और नाली निर्माण कार्य होंगे। लोक निर्माण विभाग को इन कार्यों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

कुंभ निधि से स्वीकृत चार बड़े निर्माण कार्य

इससे पूर्व विधायक आदेश चौहान के प्रयासों से रानीपुर विधानसभा में कुंभ निधि से भी 45.31 करोड़ रुपये की लागत के चार स्थाई निर्माण कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। इनमें शामिल हैं –

  • बहादराबाद सिडकुल फोरलेन मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण : भाईचारा ढाबा से बैरियर नंबर 6 होते हुए शिवालिक नगर चौक बीएचईएल मध्य मार्ग तक 12.56 करोड़ रुपये की लागत से कार्य होगा।
  • रानीपुर रोह नदी पर नया आरसीसी सेतु निर्माण : सुभाष नगर पीएसी से शिवालिक नगर मार्ग पर 9.5 करोड़ रुपये की लागत से नया पुल बनाया जाएगा।
  • धनौरी-सिडकुल लिंक मार्ग की मरम्मत : इस परियोजना पर 6.59 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
  • पथरी रौ नदी पर स्पान पुल का निर्माण : धनौरी-सिडकुल लिंक मार्ग पर पुरानी गंगनहर पर 16.66 करोड़ रुपये की लागत से नया स्पान पुल बनाया जाएगा।

इनमें से कुछ परियोजनाओं की निविदा प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है।

रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते हुए कहा कि यह सब मुख्यमंत्री जी की विकासपरक सोच और संवेदनशीलता का नतीजा है। उन्होंने कहा –

“प्रदेश सरकार की प्राथमिकता जनता को बेहतर बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराना है। रानीपुर विधानसभा में जो विकास कार्य स्वीकृत हुए हैं, वे यहां की जनता को नई दिशा देंगे। भाजपा सरकार ने रानीपुर में विकास की नई गाथा लिखी है और समयबद्ध तरीके से इन कार्यों को पूरा किया जाएगा।”

क्षेत्रवासियों को बड़ा लाभ

इन विकास कार्यों से न केवल रानीपुर क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी बल्कि हरिद्वार जिले की समग्र यातायात व्यवस्था भी बेहतर होगी। नए पुल और चौड़े मार्ग से औद्योगिक क्षेत्रों तक पहुंच आसान होगी। वहीं आंतरिक सड़कों और नालियों के निर्माण से स्थानीय बस्तियों को भी सुविधा मिलेगी।

प्रदेश सरकार के अनुसार, समयबद्ध तरीके से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर कार्यों को तेजी से शुरू कराया जाएगा। इससे विधानसभा क्षेत्र की सूरत बदलने और जनसुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार की उम्मीद है।

Related Articles

Back to top button