अपराधअलर्टइन्वेस्टिगेशनउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

स्कूल-कॉलेजों के पास तंबाकू-गुटखा दुकानों पर रोक, नशीले पदार्थों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश,, जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में एनसीओआरडी बैठक,, अधिकारियों को जागरूकता व संयुक्त छापेमारी बढ़ाने के निर्देश

जनपद के युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने और तंबाकू-गुटखा पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में एनसीओआरडी (National Coordination Committee on Drug Eradication) की बैठक आयोजित की गई।

इन्तजार रजा हरिद्वार- स्कूल-कॉलेजों के पास तंबाकू-गुटखा दुकानों पर रोक, नशीले पदार्थों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश,,

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में एनसीओआरडी बैठक,,

अधिकारियों को जागरूकता व संयुक्त छापेमारी बढ़ाने के निर्देश

हरिद्वार, 15 सितम्बर 2025।
जनपद के युवाओं को नशे की प्रवृत्ति से दूर रखने और तंबाकू-गुटखा पर नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला कार्यालय कक्ष में एनसीओआरडी (National Coordination Committee on Drug Eradication) की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिलाधिकारी ने समाज कल्याण, स्वास्थ्य, पुलिस एवं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में संचालित सभी स्कूल-कॉलेजों के निकट कोई भी गुटखा व तंबाकू की दुकानें संचालित न हों। इस पर कड़ी निगरानी रखने के लिए नियमित निरीक्षण किए जाएं। यदि किसी व्यक्ति को स्कूल-कॉलेज के बाहर तंबाकू या गुटखा सेवन करते पाया जाता है, तो उसका सामान ज़ब्त कर नियमानुसार कार्रवाई की जाए।

उन्होंने पुलिस एवं समाज कल्याण विभाग को नशीले पदार्थों के विरुद्ध निरंतर संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। यदि कहीं से शिकायत प्राप्त होती है तो तत्काल वहां छापेमारी की कार्रवाई की जाए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि नशे के दुष्परिणामों के बारे में आमजन को जागरूक करने के लिए स्थानीय नेताओं, धर्मगुरुओं, स्वयंसेवी एवं गैर सरकारी संगठनों के साथ समन्वय स्थापित कर अभियान चलाया जाए।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे, एडी आईबी रोहित यादव, डिप्टी कमिश्नर राज्य कर दीपक कुमार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी अभिजीत सिंह, फूड इंस्पेक्टर हरीश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button