ईद उल जोहा को लेकर ज्वालापुर में शांति समिति की बैठक आयोजित, सीओ ज्वालापुर की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी, दोनों समुदायों से सौहार्द बनाए रखने की अपील, सफाई, यातायात और सोशल मीडिया गाइडलाइन पर विशेष जोर

इन्तजार रजा हरिद्वार- ईद उल जोहा को लेकर ज्वालापुर में शांति समिति की बैठक आयोजित,
सीओ ज्वालापुर की अध्यक्षता में हुई गोष्ठी, दोनों समुदायों से सौहार्द बनाए रखने की अपील,
सफाई, यातायात और सोशल मीडिया गाइडलाइन पर विशेष जोर
हरिद्वार (ज्वालापुर), 1 जून 2025।
कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र के बन्धन पैलेस, रेलवे रोड में आगामी ईद उल जोहा (बकरा ईद) के दृष्टिगत शांति एवं सौहार्द्रपूर्ण माहौल बनाए रखने को लेकर एक महत्वपूर्ण गोष्ठी आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी (सीओ) ज्वालापुर अविनाश वर्मा ने की, जिसमें प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह और नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास छाछर विशेष रूप से उपस्थित रहे।
गोष्ठी में ज्वालापुर क्षेत्र की विभिन्न मस्जिदों के इमाम एवं मौलवी, स्थानीय पार्षद, ग्राम प्रधान, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, सी.एल.जी. मेंबर्स समेत दोनों समुदाय के संभ्रांत व्यक्ति बड़ी संख्या में शामिल हुए।
शांति और सहयोग की अपील
सीओ अविनाश वर्मा ने बैठक में उपस्थित सभी प्रतिनिधियों से अपील की कि आगामी बकरा ईद को शांतिपूर्ण और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाया जाए। उन्होंने कहा कि समाज की एकता और भाईचारे को बनाए रखने में सभी समुदायों की भूमिका अहम है। पुलिस प्रशासन इस पर्व को सकुशल संपन्न कराने के लिए पूरी तरह तैयार है और आमजन से अपेक्षा है कि वह पूर्ण सहयोग करें।
प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने कहा कि पुलिस हर स्तर पर सतर्क है, लेकिन समाज का सहयोग शांति बनाए रखने की कुंजी है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि यदि कहीं कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
सफाई, यातायात और कुर्बानी से जुड़े दिशा-निर्देश
नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर विकास छाछर ने साफ-सफाई को लेकर दिशा-निर्देश जारी करते हुए कहा कि कुर्बानी के दौरान उत्पन्न होने वाले खून या अन्य वेस्टेज को खुले में या नालियों में न बहाया जाए। इससे गंदगी फैलती है और संक्रमण का खतरा बढ़ता है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया कि नमाज़ के दौरान सड़कों पर कोई अतिक्रमण न हो, जिससे यातायात व्यवस्था बाधित न हो। इसके लिए मस्जिद प्रबंधन समितियों से आग्रह किया गया है कि वे समयबद्ध नमाज़ और निर्धारित स्थानों पर ही व्यवस्था बनाएं।
सोशल मीडिया पर सतर्कता और कार्रवाई की चेतावनी
गोष्ठी में सोशल मीडिया को लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए। सीओ वर्मा ने कहा कि किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक, भ्रामक या उकसाऊ पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा न की जाए। यदि कोई व्यक्ति ऐसी पोस्ट करता है जिससे धार्मिक भावनाएं आहत होती हैं, तो उसके विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। साइबर सेल को इस बाबत निर्देशित किया गया है कि वह निगरानी बनाए रखे।
आपसी सौहार्द बनाए रखने का संकल्प
गोष्ठी के अंत में दोनों समुदायों के प्रतिनिधियों ने पुलिस प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया और आपसी भाईचारा बनाए रखने की शपथ ली। उन्होंने कहा कि ज्वालापुर की गंगा-जमुनी तहज़ीब एक मिसाल रही है और भविष्य में भी इसे कायम रखा जाएगा।
बैठक में मौजूद तमाम गणमान्य लोगों ने प्रशासन द्वारा की गई पहल की सराहना की और पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का संकल्प दोहराया।
सम्पर्क सूत्र:
कोतवाली ज्वालापुर
मो. 9411XXXXXX
रिपोर्टर:
Daily Live Uttarakhand टीम