अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने पर दलित संगठनों ने जताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार

इन्तजार रजा हरिद्वार-उत्तराखंड में यूसीसी लागू होने पर दलित संगठनों ने जताया मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता (UCC) लागू होने के बाद दलित संगठनों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार व्यक्त किया है। अंबेडकर जयंती के अवसर पर हरिद्वार के भेल स्थित केंद्रीय विद्यालय में डॉ. बी. आर. अंबेडकर महामंच द्वारा एक भव्य आभार कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री धामी ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा साहेब अंबेडकर के सपनों को साकार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संविधान के जिस अनुच्छेद में बाबा साहेब ने समान नागरिक संहिता लागू करने का प्रावधान रखा था, उसी के तहत उत्तराखंड पहला राज्य बना है जिसने इसे अमल में लाया है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून को लेकर हो रही हिंसा पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि जिन माफियाओं ने जमीनों पर कब्जा किया था, अब उनके खिलाफ कार्रवाई हो रही है, इसलिए वे हिंसा पर उतारू हैं। सरकार इस तरह की अराजकता को बर्दाश्त नहीं करेगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
× Contact us