श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पुलिस जवानों की मैराथन ड्यूटी!, वीकेंड, स्नान पर्व और छुट्टियों का संगम बना चुनौती, कप्तान डोबाल की कमान में उतरी पूरी फोर्स, घंटों धूप और उमस के बीच डटे रहे जवान, हाईवे से हर की पैड़ी तक दिखा अनुशासन और समर्पण

इन्तजार रजा हरिद्वार- श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, पुलिस जवानों की मैराथन ड्यूटी!,
वीकेंड, स्नान पर्व और छुट्टियों का संगम बना चुनौती, कप्तान डोबाल की कमान में उतरी पूरी फोर्स,
घंटों धूप और उमस के बीच डटे रहे जवान, हाईवे से हर की पैड़ी तक दिखा अनुशासन और समर्पण
हरिद्वार, 7 जून।
हरिद्वार आज श्रद्धालुओं, पर्यटकों और भक्तों के सैलाब से सराबोर रहा। वीकेंड, स्कूलों की छुट्टियां और स्नान पर्व के संयोग ने तीर्थ नगरी में जनसैलाब खड़ा कर दिया। इस अभूतपूर्व भीड़ को संभालने के लिए हरिद्वार पुलिस के जवान आज सुबह से ही मोर्चा संभाले हुए हैं। नेशनल हाइवे से लेकर हर की पैड़ी तक, हर चौराहे और हर पार्किंग स्थल पर पुलिस का जबरदस्त इंतजाम नजर आया।
यातायात में नहीं दिखा जाम, दिखी केवल तैयारी
सुबह से ही दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और उत्तराखंड के विभिन्न हिस्सों से हजारों वाहनों का काफिला हरिद्वार की ओर बढ़ा। हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लगीं, लेकिन यातायात पुलिस ने इसे अव्यवस्था में नहीं बदलने दिया। सिपाही से लेकर दरोगा और कोतवाल तक, सभी अधिकारी गर्मी और उमस की परवाह किए बिना अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद नजर आए।
कप्तान डोबाल की सतत निगरानी और सटीक रणनीति
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल स्वयं यातायात प्रबंधन की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। उन्होंने समय रहते सड़कों पर अतिरिक्त फोर्स तैनात करने, वैकल्पिक मार्गों का संचालन करने और भीड़ नियंत्रित करने के निर्देश दिए थे, जिसका परिणाम है कि भारी दबाव के बावजूद शहर में कहीं से भी गंभीर जाम या अव्यवस्था की सूचना नहीं आई।
हर चौराहे पर जवान, हर वाहन की निगरानी
शहर कोतवाली, यातायात शाखा, PAC और महिला पुलिस की संयुक्त टीमों ने श्रद्धालुओं को मदद भी दी और अनुशासन भी बनाए रखा। पुलिसकर्मी पसीने से तरबतर होकर भी अपनी ड्यूटी निभाते दिखे। कहीं पानी पिलाते जवान तो कहीं बुजुर्गों की मदद करते सिपाही, यह तस्वीर हरिद्वार पुलिस की सकारात्मक छवि को और मजबूत करती है।
कल और अधिक भीड़ की संभावना
प्रशासन का अनुमान है कि रविवार को और अधिक संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार पहुंचेंगे। इसके लिए रूट डायवर्जन, बस पार्किंग, घाटों पर सुरक्षा और ट्रैफिक कंट्रोल की रणनीति को और सख्ती से लागू किया जाएगा।
हरिद्वार पुलिस का संदेश साफ है – सेवा, सुरक्षा और समर्पण के साथ हरिद्वार को जाममुक्त और श्रद्धापूर्ण बनाए रखना।