जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई, अवैध खनन पर कसा शिकंजा, दो स्टोन क्रेशर सीज, एक पर एफआईआर, सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी

इन्तजार रजा हरिद्वार- जिलाधिकारी की बड़ी कार्रवाई,
अवैध खनन पर कसा शिकंजा, दो स्टोन क्रेशर सीज, एक पर एफआईआर,
सरकारी राजस्व को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी
हरिद्वार, 13 जून 2025 – हरिद्वार जनपद में अवैध खनन गतिविधियों के खिलाफ प्रशासन ने एक बार फिर कड़ा रुख अपनाया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के स्पष्ट निर्देशों के तहत गुरुवार देर रात उप जिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार के नेतृत्व में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया।
छापेमारी के दौरान “हिमगंगे स्टोन क्रेशर”, जिसे पूर्व में सील किया जा चुका था, को सीलिंग के बावजूद पुनः संचालित पाया गया। इस गंभीर उल्लंघन को देखते हुए संबंधित क्रेशर मालिक के विरुद्ध तत्काल एफआईआर दर्ज कर दी गई है। वहीं, “गंगोत्री स्टोन क्रेशर” और “नारायण स्टोन क्रेशर” में उपखनिज की मात्रा में अनियमितता और रिकॉर्ड में भिन्नता पाए जाने के चलते दोनों क्रेशरों को सील कर दिया गया है।
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि जिले में अवैध खनन और भंडारण के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि राजस्व को नुकसान पहुंचाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, और ऐसे लोगों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार प्रताप सिंह, कानूनगो रमेश चंद्र, खनन विभाग के अधिकारी और सुल्तानपुर चौकी इंचार्ज समेत अन्य अधिकारी शामिल रहे। प्रशासन का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।