उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

वर्षा से बिगड़े हालातों में डीएम हरिद्वार अलर्ट मोड पर,, जलभराव, भू-स्खलन और क्षतिग्रस्त मार्गों का किया स्थलीय निरीक्षण,, जनता से सतर्कता की अपील,, अफवाहों से दूर रहने और प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह

इन्तजार रजा हरिद्वार- वर्षा से बिगड़े हालातों में डीएम हरिद्वार अलर्ट मोड पर,,
जलभराव, भू-स्खलन और क्षतिग्रस्त मार्गों का किया स्थलीय निरीक्षण,,
जनता से सतर्कता की अपील,, अफवाहों से दूर रहने और प्रशासन का सहयोग करने का आग्रह

हरिद्वार, 06 अगस्त 2025 — जनपद हरिद्वार में लगातार हो रही वर्षा और पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले जलप्रवाह के कारण नदियों, तालाबों और जलनिकासी तंत्र पर गंभीर दबाव देखा जा रहा है। ऐसी संवेदनशील परिस्थितियों में जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने स्वयं मोर्चा संभालते हुए बीती रात 2 बजे तक स्थिति पर नजर रखी और बुधवार सुबह विभिन्न क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने न केवल हालात का आकलन किया, बल्कि मौके पर ही अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश भी दिए।

बारिश के बीच रात्रि से लेकर सुबह तक सक्रिय रहा प्रशासन

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने प्रातःकाल सबसे पहले भगत सिंह चौक, चंद्राचार्य चौक और भीमगोड़ा स्थित प्राचीन सिद्धपीठ डाट महाकाली मंदिर के पास क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक का निरीक्षण किया। इन क्षेत्रों में जलभराव और भू-स्खलन जैसी समस्याएं हर वर्ष उत्पन्न होती हैं, जिसे देखते हुए उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई को निर्देश दिए कि इन स्थलों पर होने वाले जलभराव की स्थायी व्यवस्था हेतु डीपीआर बनाकर शासन को शीघ्र प्रेषित किया जाए। साथ ही उन्होंने 3डी मॉडलिंग के माध्यम से योजना बनाने और आधुनिक तकनीक के अधिकतम उपयोग पर बल दिया।

डीएम ने कहा कि “जहां भी जलनिकासी के लिए पंप लगाए गए हैं, वहां पानी और विद्युत दोनों का विशेष ध्यान रखा जाए ताकि कोई दुर्घटना न हो। लूज़ कनेक्शन बिल्कुल न रहें और ओवरफ्लो की स्थिति में तत्काल पंप चालू किए जाएं।”

77 करोड़ की डीपीआर से होगा स्थायी समाधान

अधिशासी अभियंता सिंचाई ओम जी गुप्ता ने निरीक्षण के दौरान जानकारी दी कि भगत सिंह और चंद्राचार्य चौक की जलभराव समस्या के समाधान हेतु 30 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार की गई है। वहीं ज्वालापुर अंडरबायपास के लिए 47 करोड़ रुपये की डीपीआर बनकर तैयार है। दोनों परियोजनाओं को शासन को भेजा जा रहा है, जिनके माध्यम से इन क्षेत्रों में जलभराव की स्थायी समस्या का समाधान किया जाएगा।

जल संस्थान के अधिकारियों ने भी बताया कि जिन-जिन स्थानों पर जलभराव हो रहा है वहां लगातार पंप चल रहे हैं। आधुनिक तकनीकी पंप होने के कारण कम आवाज के चलते स्थानीय नागरिकों को भ्रम हुआ कि पंप बंद हैं, जबकि वास्तव में जलनिकासी का कार्य बिना रुके चल रहा है।

रेलवे ट्रैक और मंदिर मार्ग की स्थिति पर विशेष ध्यान

भीमगोड़ा स्थित डाट महाकाली मंदिर के पास रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया है, जहां डीएम मयूर दीक्षित और एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मौके पर पहुंचकर रेलवे इंजीनियरों के साथ स्थायी समाधान हेतु चर्चा की। सुरक्षा और संरचनात्मक मजबूती के लिए आवश्यक तकनीकी सुझावों को तत्काल अमल में लाने की बात भी कही गई।

इसके बाद जिलाधिकारी ने मनसा देवी मंदिर परिसर और पैदल मार्ग का निरीक्षण किया, जहां श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए चप्पल उतारने के स्थान को चिन्हित करने और साफ-सफाई बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही मनसा देवी मार्ग पर भूस्खलन संभावित क्षेत्रों की पहचान करते हुए सिंचाई विभाग द्वारा किए जा रहे वायर क्रेट्स कार्य की समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिए कि अन्य जोखिम वाले क्षेत्रों में भी वायर क्रेट्स लगाए जाएं ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

सड़कों की मरम्मत और जलनिकासी पर विशेष निर्देश

डीएम ने अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिए कि जो भी सड़कें बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हुई हैं, उनकी शीघ्र मरम्मत कराई जाए। साथ ही नगर निगम को निर्देशित किया गया कि नालों और नालियों की साफ-सफाई निरंतर करवाई जाए ताकि पानी रुकने की स्थिति उत्पन्न न हो।

जनता से संयम और सहयोग की अपील

जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जनपदवासियों से अपील की कि कोई भी गलत या भ्रामक सूचना न फैलाएं और न ही अफवाहों पर ध्यान दें। प्रशासन 24 घंटे सतर्क है और आपात स्थिति में हर प्रकार की सहायता के लिए तैयार है। उन्होंने नदियों के किनारे बसे लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी और कहा कि जल स्तर बढ़ने की स्थिति में वे प्रशासन द्वारा बनाए गए राहत शिविरों और सुरक्षित स्थानों पर शरण लें।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, नगर आयुक्त नन्दन कुमार, एचआरडीए सचिव मनीष सिंह, उपजिलाधिकारी जितेन्द्र कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई ओम जी गुप्ता, अधिशासी अभियंता जल संस्थान राजेश गुप्ता, पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button