अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्पोर्ट्सस्वास्थ्य

हरिद्वार पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड के दौरान कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच पुलिस नौजवानों के संग दौड़े कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल,जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के दिए टिप्स, फिटनेस को भी परखा

इन्तजार रजा हरिद्वार- हरिद्वार पुलिस लाइन में आयोजित साप्ताहिक परेड के दौरान कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच पुलिस नौजवानों के संग दौड़े कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल,जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के दिए टिप्स, फिटनेस को भी परखा

हरिद्वार पुलिस लाइन रोशनाबाद में साप्ताहिक परेड का आयोजन हुआ है,हरिद्वार में पड़ रही कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच SSP हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने साप्ताहिक परेड की सलामी ली,और एसएसपी ने पुलिस के जवानों संग दौड़ लगाकर जवानों की फिटनेस को भी परखा,अपने बीच कप्तान को पाकर, जवानों ने उत्साह के साथ लगाई दौड़,जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के टिप्स भी दिए गए,इसके बाद एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने पुलिस लाइन का निरीक्षण किया और कुछ आंशिक कमियां दूर करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए

आज कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बीच जवानों में जोश का संचार करने हेतु साप्ताहिक “शुक्रवार” परेड पर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल पुलिस लाइन पहुंचे और परेड की सलामी लेने उपरांत जवानों संग दौड़ लगाई। जवानों की फिटनेस को चेक करते हुए आजकल तेज गिरते पाले व ठंड में जवानों को शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहते हुए ड्यूटी करने हेतु प्रोत्साहित किया एवं आवश्यक टिप्स दिए तथा एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल कराई गई।

परेड उपरांत कप्तान द्वारा पुलिस लाइन का निरीक्षण करते हुए पुलिस मैस, जवानों की सुविधा हेतु कैंटीन, कर्मचारी बैरिक, व्यायामशाला, बहुद्देशीय हॉल, परिवहन शाखा व क्वार्टर गार्ड का बारिकी से निरीक्षण करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए साथ ही वर्तमान में पुलिस लाइन में चल रहे निर्माण कार्यों में तेजी लाने हेतु मातहतों को निर्देशित किया गया।

Related Articles

Back to top button
× Contact us