उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

एसएसपी हरिद्वार ने जिले के थाना चौकी एवं कोतवालीयो में किए बम्पर तबादले,ऐश्वर्या पाल को गंगनहर कोतवाली प्रभारी व धर्मेंद्र राठी को कोतवाली रूड़की तो नितिन चौहान को एसएसआई ज्वालापुर की मिली जिम्मेदारी

यशवीर सिंह नेगी को बाजार चौकी बहादराबाद तो नवीन नेगी के चौकी सुमन नगर का जिम्मा*

*एसएसपी हरिद्वार ने जिले के थाना चौकी एवं कोतवालीयो में किए बम्पर तबादले,ऐश्वर्या पाल को गंगनहर कोतवाली प्रभारी व धर्मेंद्र राठी को कोतवाली रूड़की तो नितिन चौहान को एसएसआई ज्वालापुर की मिली जिम्मेदारी..*

यशवीर सिंह नेगी को बाजार चौकी बहादराबाद तो नवीन नेगी के चौकी सुमन नगर का जिम्मा*
एसएसपी हरिद्वार परमेन्द्र सिंह डोभाल ने जिले में बंपर तबादले करते हुए आधी रात को कई कोतवाली और थाना प्रभारियों के कार्यक्षैत्रो में फेर बदल किया है। निम्नलिखित निरीक्षक ना०पु० को तत्काल प्रभाव से उनके नाम के सम्मुख अंकित स्थान पर स्थानान्तरित

प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर प्रभारी सी०आई०यू० हरिद्वार 02 निरीक्षक दिग्पाल कोहली 02निरीक्षक गोविन्द कुमार प्रभारी साईबर सैल एफ०एफ०यू० प्रभारी निरीक्षक कोतवाली गंगनहर प्रभारी सी०आई०यू० हरिद्वार प्रभारी साईबर सेल / एफ०एफ०यू०आपको बता दें कि एसएसपी हरिद्वार के द्वारा एक बार फिर आधी रात को कई थाना व कोतवाली के प्रभारियों में फेर बदल किया गया है जिसके अंतर्गत गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी ऐश्वर्या पाल को दी गई है साथ ही रूड़की कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक पद पर धर्मेंद्र राठी को भेजा गया है।
वहीं गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार को प्रभारी साइबर सेल / एफ०एफ०यू भेजा गया है। साथ ही साथ इंस्पेक्टर दिगपाल कोली को प्रभारी सीआईयू हरिद्वार भेजा गया है। इसके साथ ही तीन दर्जन से ज्यादा उपनिरीक्षकों के भी कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है।

Related Articles

Back to top button
× Contact us