अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर  ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती की छापेमारी से क्षैत्र में फिर हड़कंप,कई मैडिकल स्टोर संचालक हुए रफुचक्कर

मेडिकल स्वामियों को दो टूक चेतावनी शिकायत मिलने पर तुरंत होगी कार्रवाई, दवाइयों का रख रखाव रखें दुरुस्त, स्वास्थ्य की अहम कड़ी है दवाईयां:- अनिता भारती ड्रग्स इंस्पेक्टर हरिद्वार

नवाब मलिक-हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के मेडिकल स्टोरों पर
ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती की छापेमारी से क्षैत्र में फिर हड़कंप

मेडिकल स्वामियों को दो टूक चेतावनी शिकायत मिलने पर तुरंत होगी कार्रवाई, दवाइयों का रख रखाव रखें दुरुस्त।

हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के गांव नसिरपुर कलां सहित अन्य कई गांव में ड्रग्स इंस्पेक्टर ने मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी कर कई मेडिकल स्टोरों पर निरक्षण किया। कुछ मेडिकल स्टोर अपने मेडिकल स्टोरों को बंद कर भाग निकले। ऐसे एक मेडिकल स्टोर को बंद किया गया है। वही मेडिकल स्टोरों पर लगातार हो रही छापेमारी से क्षेत्र में हड़कंप मंचा हुआ है।

पथरी क्षेत्र के गांव नसिरपुर कलां, बादशाहपुर, कुन्हारी, सुल्तानपुर में मेडिकल स्टोरों पर नशे का कारोबार की लगातार ग्रामीणों की सूचना पर ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने सोमवार को टीम के साथ मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की। इस दौरान कई मेडिकल स्टोर संचालक अपना स्टोर बंद कर भाग निकले। हालांकि जो मेडिकल स्टोर संचालक अपने स्टोरों को बन्द कर भाग निकले उनपर दोबारा निरक्षण के लिये टीम आ सकती है। स्टोरों पर हुई कार्रवाई में पथरी क्षेत्र के नसिरपुर कला का एक मेडिकल सामिल है इंस्पेक्टर ने मेडिकल पर ताला जड़ दिया है। मेडिकल संचालक जब तक ड्रग्स इंस्पेक्टर को बुलाकर मेडिकल की जांच व अपना लाइसेंस नही दिखाते है तब तक ऐसी सभी दुकानों पर कार्रवाई जारी रहेगी। इसके अलावा कई मेडिकल स्टोर का निरक्षण कर साफ सफाई, एक्सपायर दवाइयों के लिये अलग बॉक्स, नारकोटिक दवाइयों का रजिस्टर मेंटेन व स्टोरों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने आदि दिशा निर्देश दिया गया है। वही, क्षेत्र में कई मेडिकल स्टोर नए खुले है रात होने के चलते उनपर निरक्षण नही हो सका इन मेडिकल स्टोरों पर जल्द निरक्षण के लिये टीम आ सकती है।ड्रग्स इंस्पेक्टर अनिता भारती ने बताया क्षेत्र में मेडिकल स्टोरों पर नशे व प्रतिबंधित दवाइयों की बिक्री की लगातार शिकायत आ रही है। जिसको लेकर मेडिकल स्टोरों पर छापेमारी की जा रही है। जिन मेडिकल स्टोर संचालकों पर लाइसेंस नही होगा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। इसके अलावा कुछ मेडिकल सटोर पर फार्मेसिस्ट नही बैठने की शिकायत मिली थी। फिलहाल एक मेडिकल को बंद किया गया है। बाकी मेडिकल पर निरक्षण कर दिशा निर्देश दिया गया है। अन्य मेडिकल संचालको को सख्त हिदायत दी गई है। किसी भी क्षेत्र से शिकायत मिलने पर लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us