हरिद्वार के देहात क्षैत्र भ्रमण के दौरान अचानक कोतवाली गंगनहर पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल,एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ जनपद में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक,
आगामी सर्द मौसम के दृष्टिगत दुर्घटना व वारदातों की रोकथाम हेतु जिले भर में असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने के निर्देश जारी,, बिना बैक लाइट के गन्ना लदे वाहन रात में नहीं चलेंगे एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जारी किए निर्देश
इन्तजार रजा हरिद्वार- हरिद्वार के देहात क्षैत्र भ्रमण के दौरान अचानक कोतवाली गंगनहर पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल,एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ जनपद में कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक,
आगामी सर्द मौसम के दृष्टिगत दुर्घटना व वारदातों की रोकथाम हेतु जिले भर में असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने के निर्देश जारी,, बिना बैक लाइट के गन्ना लदे वाहन रात में नहीं चलेंगे
*आगामी सर्द मौसम के दृष्टिगत दुर्घटना व वारदातों की रोकथाम के दिए आवश्यक दिशा-निर्देश*
*अलग-अलग थाना क्षेत्र में ड्राइव चलाकर असामाजिक तत्वों को कड़ा संदेश देने का निर्देश*
*बिना बैक लाइट के गन्ना वाहन रात में नहीं चलेंगे*
*मीटिंग में सीओ रुड़की नरेंद्र पंत व सीओ मंगलौर विवेक कुमार भी रहे मौजूद*
आज सांय एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल मातहत से गोष्ठी हेतु देहात भ्रमण के दौरान अचानक कोतवाली गंगनहर पहुंचे।
एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह, सीओ मंगलौर विवेक कुमार व सीओ रुड़की नरेंद्र पंत की मौजूदगी में एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा प्रभारी निरीक्षक गंगनहर, प्रभारी निरीक्षक रुड़की व अन्य उपनिरीक्षकगण को आगामी सर्दी के मौसम के दृष्टिगत अलर्ट रहते हुए सड़क दुर्घटनाओं एवं अपराधों पर लगाम लगाने हेतु निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए-
1- रात के समय हाईवे के किनारों में किसी भी दशा में गाड़ियां खड़ी न होने दी जाएं।
2- गन्ना सेंटर, शुगर मिल मालिकों/ संचालकों से समन्वय स्थापित कर ये सुनिश्चित किया जाए कि गन्ने से लदे वाहनों के आगे पीछे रिफ्लेक्टर टेप अवश्य लगी हुई हो।
3- वाहन दुर्घटना में संवेदनशील ODC (OVER DIMENSIONAL CARGO) वाहनों (गन्ना ढुलाई या अन्य वाहन) के चालान कर अतिरिक्त पोर्शन हटाया जाए।
4- सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के स्टेकहोल्डर्स/एसोसिएशन के साथ अगले एक सप्ताह के भीतर मीटिंग कर, अपनी एवं उनकी जरूरतों को समझें एवं सामंजस्य से बनाएं।
5-बिना बैक लाइट के कोई भी वाहन रात में नहीं चलेगा, इस बात को सुनिश्चित करें।
6- फायरिंग के मामलों में सख्त एक्शन लिया जाए। आरोपियों को कड़ा संदेश जाना चाहिए। इस प्रकार के मामले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे।
7- लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रात को राउंड लगाकर सड़क किनारे सोने वालों को हटाया जाए और सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए
8- लगातार कोहरा बढ़ते जा रहा है असामाजिक तत्व इस बात का फायदा उठा सकते हैं इसलिए प्रॉपर वर्दी पहनकर अलर्ट स्थिति में काम करें।
9- समय-समय पर प्रत्येक थाना अपने सीनियर अधिकारियों को साथ लेकर, बड़े स्तर पर “ड्राइव चलाकर” आपराधिक एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्रवाई करते हुए “गलत प्रवृत्ति के ट्रेंड” को खत्म करना है आदि।