धराली प्राकृतिक आपदा पर रानीपुर विधायक का भावुक समर्थन,, विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक माह का वेतन,, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे राहत कार्यों की निगरानी

इन्तजार रजा हरिद्वार- धराली प्राकृतिक आपदा पर रानीपुर विधायक का भावुक समर्थन,,
विधायक आदेश चौहान ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया एक माह का वेतन,,
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री स्वयं कर रहे राहत कार्यों की निगरानी
उत्तरकाशी जिले के धराली क्षेत्र में 5 अगस्त 2025 को बादल फटने की भीषण प्राकृतिक आपदा से हुए भारी जान-माल के नुकसान ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इस भयावह त्रासदी को देखते हुए रानीपुर विधायक श्री आदेश चौहान ने आपदा प्रभावितों की मदद हेतु सराहनीय पहल करते हुए अपना एक माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में अर्पित किया है।
विधायक चौहान ने इस घटना को अत्यंत दुखद और हृदयविदारक बताया। उन्होंने कहा, “धराली की आपदा ने पूरे प्रदेश को व्यथित कर दिया है। ऐसे कठिन समय में हम सभी उत्तराखंडवासियों का कर्तव्य बनता है कि हम अपने प्रभावित भाई-बहनों की हर संभव मदद करें।”
उन्होंने आगे बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी स्वयं इस आपदा की गंभीरता को देखते हुए लगातार राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं। केंद्र व राज्य सरकार की तमाम एजेंसियां पूर्ण तत्परता के साथ राहत, बचाव और पुनर्वास कार्यों में लगी हैं।
विधायक चौहान की यह पहल न केवल एक जनप्रतिनिधि के सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण है, बल्कि प्रदेश के अन्य लोगों को भी प्रभावितों के लिए आगे आने की प्रेरणा देती है।