Blogअपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंपॉलिटिकल तड़काप्रशासन

पैसो के लेन-देन को लेकर ग्राम प्रधान से झगडा कर रहे बाप,बेटे शांति भंग में गिरफ्तार

इन्तजार रजा हरिद्वार- पैसो के लेन-देन को लेकर ग्राम प्रधान से झगडा कर रहे बाप,बेटे शांति भंग में गिरफ्तार

दिनांक 27.12.2024 की रात्रि को थाना रानीपुर को ग्राम गढ में झगडे की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर तत्काल पुलिस द्वारा मौके पर जाकर जानकारी की गयी तो दो व्यक्ति *1- महफूज पुत्र बुच्चा नि0 ग्राम गढ रानीपुर हरिद्वार उम्र 48 वर्ष व 2- अमन पुत्र महफूज नि0 उपरोक्त वर्ष 22 वर्ष* ग्राम गढ के प्रधान जावेद हसन के साथ पैसो को लेकर आमदा फौजदारी हो रहे थे, मौके पर पुलिस द्वारा उक्त व्यक्तियो को काफी समझाया गया, लेकिन उक्त व्यक्ति काफी उत्तेजित होकर मारपीट पर उतारू होने लगे, जिस पर पुलिस द्वारा मौके पर शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत उक्त महफूज व अमन को अन्तर्गत धारा 170 बी0एन0एस0 में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय में पेश किया जा रहा है ।

*गिरफ्तार अभियुक्त-*

1- महफूज पुत्र बुच्चा नि0 ग्राम गढ रानीपुर हरिद्वार उम्र 48 वर्ष
2- अमन पुत्र महफूज नि0 उपरोक्त वर्ष 22 वर्ष

*पुलिस टीम-*

1- का0 1587 जोत सिंह, कोतवाली रानीपुर,हरिद्वार
2- हो0गा0 ब्रजपाल, कोतवाली रानीपुर हरिद्वार

Related Articles

Back to top button
× Contact us