ऋषिकेश राफ्टिंग पाइंट गंगा में डूब रहे युवक को पुलिसकर्मीयो ने बचाया: ऋषिकेश में बड़ा हादसा टला, तेज बहाव में फंसा युवक, चंद सेकेंड में छलांग लगाकर जान बचाई, साहसिक कार्रवाई से बढ़ा पुलिस पर विश्वास, सिपाही सुनील चौहान की बहादुरी की सराहना

इन्तजार रजा हरिद्वार- ऋषिकेश राफ्टिंग पाइंट गंगा में डूब रहे युवक को पुलिसकर्मीयो ने बचाया: ऋषिकेश में बड़ा हादसा टला,
तेज बहाव में फंसा युवक, चंद सेकेंड में छलांग लगाकर जान बचाई,
साहसिक कार्रवाई से बढ़ा पुलिस पर विश्वास, सिपाही सुनील चौहान की बहादुरी की सराहना
ऋषिकेश, 13 जून (डेली लाइव उत्तराखंड):
ऋषिकेश में शुक्रवार की सुबह उस वक्त एक बड़ा हादसा टल गया जब गंगा में डूब रहे युवक को घाट पर तैनात सतर्क पुलिसकर्मी ने बहाव से खींचकर सुरक्षित बाहर निकाल लिया। यह घटना त्रिवेणी घाट के पास हुई, जहां गंगा स्नान के दौरान अचानक एक युवक गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव में बहने लगा।
बताया जा रहा है कि स्थानीय निवासी अपने परिवार के साथ गंगा स्नान के लिए घाट पर पहुंचे थे। स्नान करते समय एक युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह फिसलकर गहरे पानी में जा गिरा। गंगा की धार इतनी तेज थी कि वह कुछ ही क्षणों में बहने लगा। घाट पर मौजूद लोग यह सब देखकर घबरा गए और वहां चीख-पुकार मच गई।
घटना की गंभीरता को भांपते हुए घाट पर तैनात पुलिसकर्मी सिपाही सुनील चौहान ने बिना एक पल गंवाए तुरंत गंगा में छलांग लगा दी। धार तेज थी, लेकिन सिपाही सुनील ने सूझबूझ और हिम्मत का परिचय देते हुए करीब 100 मीटर बह चुके युवक तक तैरकर पहुंचा और उसे पकड़कर किनारे लाया। वहां मौजूद लोगों ने ताली बजाकर इस साहसी कार्रवाई की सराहना की।
युवक की जान बचते ही उसके परिजनों और घाट पर मौजूद श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली। कुछ लोगों की आंखें भीग गईं। सिपाही की यह तत्परता और साहसिक कदम सोशल मीडिया पर भी चर्चा का विषय बन गया है। स्थानीय लोगों ने कहा कि अगर कुछ क्षणों की देरी होती तो एक मासूम जान चली जाती।
पुलिस प्रशासन ने भी सिपाही सुनील चौहान की इस सराहनीय कार्यवाही की प्रशंसा की है। थाना प्रभारी ने कहा कि ऐसे जवान ही पुलिस की असली पहचान हैं, जो संकट की घड़ी में जान जोखिम में डालकर दूसरों की मदद करते हैं।
इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पुलिस केवल कानून का पालन कराने वाली एजेंसी नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा और सेवा का एक मजबूत स्तंभ भी है। गंगा की धार में जान पर खेलकर डूबते युवक की रक्षा करने वाला यह सिपाही आज ऋषिकेश का हीरो बन गया है।
डेली लाइव उत्तराखंड
समाचार वही जो सच के सबसे करीब हो