उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

पहाड़ों की रानी मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी, सालों बाद मसूरी में दिसंबर माह में हुई बर्फबारी

बर्फबारी के होने से न सिर्फ स्थानीय नागरिकों बल्कि व्यापारीयों के चेहरे भी खिले,बर्फबारी देखने अच्छी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद

इन्तजार रजा हरिद्वार-पहाड़ों की रानी मसूरी में सीजन की पहली बर्फबारी, सालों बाद मसूरी में दिसंबर माह में हुई बर्फबारी,,

बर्फबारी के होने से न सिर्फ स्थानीय नागरिकों बल्कि व्यापारी को चेहरे भी खिले,बर्फबारी देखने अच्छी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद

मौसम विभाग की भविष्यवाणी हुई सटीक साबित,कल शाम से ही मौसम के बदलने से ठंड का होने लगा था अहसास,,देर रात 2 बजे शुरू हुई बर्फबारी आज सुबह 5 बजे रही जारी,हालांकि हल्की बर्फबारी निचले इलाकों मदन देखने को मिली,किंतु मसूरी की सबसे ऊंची पहाड़ी लाल डब्बा पर दो से 3 इंच तक बर्फबारी देखने को मिल रही है
बर्फबारी के होने से न सिर्फ स्थानीय नागरिकों बल्कि व्यापारी को चेहरे भी खिले,बर्फबारी देखने अच्छी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद,बात करें मौसम की तो,खबर लेकर जाने तक मौसम खराब दिखाई दे रहा था , और बर्फबारी होने के संकेत दिखाई दे रहे हैं,मौसम विभाग की माने तो 8,9,10 तारीख को उत्तराखंड के समस्त पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश और भारी बर्फबारी की संभावना जताई गई थी

पहाड़ों की रानी मसूरी में पहली हल्की बर्फबारी हुई है जिससे तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है वहीं ठंड से लोगों का हाल बेहाल है मसूरी के आसपास के क्षेत्र के साथ मसूरी के लाल टिब्बा कैमल बैक रोड अटल गार्डन आदि जगह हिमपात होने से लोगों के चेहरे खिल गए हैं देर रात को हुए हल्की बर्फबारी के बाद सुबह मसूरी नें सफेद चादर ओढ़े हुए थी को देखना स्थानीय लोग के चेहरे के लिए वही देश-विदेश से मसूरी आ रखे पर्यटक भी इस हल्की बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं

लोगों की माने तो मसूरी में दिसंबर माह में हल्की बर्फबारी होने का मसूरी में इस बार अच्छी बर्फबारी होगी जिससे मसूरी के आसपास के काश्तकारों को भी लाभ मिलेगा वहीं पर्यटन की दृष्टि से भी यह काफी लाभदायक होगा वही दूसरी ओर मसूरी में बढ़ती ठंड को लेकर अभी तक प्रशासन द्वारा मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था नहीं की गई है

जिससे मजदूर और गरीब वर्ग को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है स्थानीय लोगों ने मांग की है कि मसूरी के मुख्य चौको में पूर्व की तरह अलावा की व्यवस्था की जाए वहीं गरीब लोगों को कंबल आदि का वितरण भी किया जाए जिससे कि उनको ठंड से बचाया जा सके

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us