उत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

रेड अलर्ट के चलते एहतियाती कदम,, प्रदेशभर में सभी स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केन्द्र 30 जून को रहेंगे बंद,, आपदा प्रबंधन सचिव विनोद सुमन ने जारी किया आदेश, बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि

इन्तजार रजा हरिद्वार- रेड अलर्ट के चलते एहतियाती कदम,,
प्रदेशभर में सभी स्कूल-कॉलेज और आंगनबाड़ी केन्द्र 30 जून को रहेंगे बंद,,
आपदा प्रबंधन सचिव विनोद सुमन ने जारी किया आदेश, बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि

देहरादून/हरिद्वार, 29 जून 2025 –
प्रदेशभर में मौसम विभाग द्वारा 30 जून के लिए जारी रेड अलर्ट को देखते हुए उत्तराखंड शासन ने एहतियातन कदम उठाते हुए सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों को एक दिन के लिए बंद रखने का आदेश जारी किया है। यह आदेश कक्षा 01 से 12 तक के सभी शासकीय, गैर-शासकीय एवं निजी शिक्षण संस्थानों के लिए लागू होगा।

आपदा प्रबंधन सचिव श्री विनोद कुमार सुमन ने रविवार देर शाम मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 30 जून को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इससे भूस्खलन, जलभराव व पेड़ों के गिरने जैसी घटनाओं की आशंका बनी हुई है।

सचिव सुमन ने कहा कि बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह निर्णय लिया गया है। इस संबंध में सभी जिलाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, जिससे यह आदेश समय रहते सभी शिक्षण संस्थाओं और अभिभावकों तक पहुंच सके।

उन्होंने आमजन से अपील की है कि मौसम की संवेदनशीलता को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें, नदियों, नालों के पास न जाएं और प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें।

महत्वपूर्ण बिंदु:

  • 30 जून 2025 को सभी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे
  • आदेश सभी सरकारी, गैर-सरकारी एवं निजी संस्थानों पर लागू
  • आदेश का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा और आपदा न्यूनीकरण सुनिश्चित करना
  • मौसम विभाग का रेड अलर्ट, कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश की संभावना

प्रदेश सरकार की ओर से यह निर्णय सावधानी और जनहित में लिया गया है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। संबंधित जिलों के प्रशासन को सतर्क रहने और राहत एवं बचाव दलों को अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश भी जारी किए गए हैं।

– Daily Live Uttarakhand

Related Articles

Back to top button
× Contact us