ठिठुरन बढ़ा रहा कोहरा, आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम? उत्तराखंड में 7 जनवरी से 10 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 11 जनवरी से मौसम करवट लेगा.
इन्तजार रजा हरिद्वार – ठिठुरन बढ़ा रहा कोहरा, आज कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम?
उत्तराखंड में 7 जनवरी से 10 जनवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है. 11 जनवरी से मौसम करवट लेगा.
मैदानी इलाकों में कोहरे ने परेशानी बढ़ा दी है.
मैदानी इलाकों में कोहरे ने परेशानी बढ़ा दी है.
उत्तराखंड के कई जिलों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है और लोगों को घने कोहरे के चलते काफी परेशानी हो रही है. देहरादून, हरिद्वार, ऋषिकेश, रुद्रपुर, किच्छा, पंतनगर और काशीपुर जैसे मैदानी इलाके सुबह-शाम कोहरे के आगोश में नजर आ रहे हैं. कोहरा ठिठुरन बढ़ा रहा है. वहीं पहाड़ी इलाकों में सुबह के समय कोहरा छा रहा है, तो दोपहर को धूप खिलने से लोगों को थोड़ी राहत मिल रही है. सोमवार को देहरादून में बादल छाए रहे और धूप आंख मिचौली खेलती रही. यहां दिन ढलते ही सर्द हवाएं चलने से न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ बिक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मंगलवार को राज्य केे पर्वतीय जिलों में मौसम साफ रहेगा. वहीं मैदानी जनपदों में कोहरा देखने को मिल सकता है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तराखंड में 7 जनवरी से 10 जनवरी तक मौसम शुष्क रहेगा जबकि 11 जनवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है क्योंकि 11 और 12 जनवरी को राज्य के कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है. विभाग के अनुसार, आज राजधानी देहरादून के कुछ इलाकों में मुख्यतः आसमान साफ रहने का अनुमान है लेकिन सुबह के समय कुहासा/कोहरा छाने की संभावना है. देहरादून का अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं.
देहरादून का न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियसमौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार को देहरादून का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पंतनगर का अधिकतम तापमान 23 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस रहा. मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 14.5 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं नई टिहरी का अधिकतम तापमान 14.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 6.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सोमवार को देहरादून का वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (Dehradun AQI) 122 दर्ज किया गया है, जो मध्यम श्रेणी में आता है.