विधानसभा ज्वालापुर में कांग्रेस कैम्प कार्यालय का शुभारंभ,, पूर्व राज्य मंत्री व चार विधायकों ने किया संयुक्त उद्घाटन,, जनता की सेवा व संवाद का बनेगा नया केंद्र – विधायक इंजीनियर रवि बहादुर

इन्तजार रजा हरिद्वार- विधानसभा ज्वालापुर में कांग्रेस कैम्प कार्यालय का शुभारंभ,,
पूर्व राज्य मंत्री व चार विधायकों ने किया संयुक्त उद्घाटन,,
जनता की सेवा व संवाद का बनेगा नया केंद्र – विधायक इंजीनियर रवि बहादुर
ज्वालापुर (हरिद्वार)। पिरान कलियर विधानसभा ज्वालापुर क्षेत्र के ग्राम हद्दीपुर चौराहा पर रविवार को कांग्रेस कैम्प कार्यालय का भव्य उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री उत्तराखंड चौधरी किरण पाल वाल्मीकि, कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद, मंगलौर विधायक काजी निजामुद्दीन, झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाति और ज्वालापुर विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने संयुक्त रूप से फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया।
उद्घाटन समारोह में उमड़ी भारी भीड़ ने कार्यक्रम को ऐतिहासिक बना दिया। विधायक इंजीनियर रवि बहादुर ने संबोधन में कहा कि हद्दीपुर में खोला गया यह कैम्प कार्यालय जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए समर्पित रहेगा। उन्होंने बताया कि ज्वालापुर विधानसभा की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए इस कार्यालय की स्थापना की गई है, ताकि जनता से सीधा संवाद स्थापित किया जा सके।
रवि बहादुर ने कहा, “यही वह स्थान है जहां से हमने चुनावी अभियान का आगाज़ किया था और जनता ने भरपूर समर्थन दिया था। मेरी प्राथमिकता हमेशा क्षेत्र के सभी गांवों में विकास कार्य कराना रही है। कुछेक गांवों में कार्य शेष हैं, जिन्हें जल्द ही पूरा कर दिया जाएगा।” उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनके दरवाजे हमेशा 24 घंटे क्षेत्रवासियों के लिए खुले हैं। “कोई भी व्यक्ति कभी भी मेरी चौखट खटखटा सकता है, मैं उनकी सेवा के लिए तत्पर हूं,” उन्होंने जोड़ा।
कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने लायक था। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य उस्मान अली, नदीम अली, प्रधान आचार्य घनश्याम, प्रधान सुशील कुमार, प्रधान ताहिर, रदी लाल, मुन्नीलाल, कमलजीत, प्रधान शुभम चौहान, अशोक सैनी, हारून चौधरी, मुसर्रफ, प्रधान मुस्तफा, शमशेर अली, महेंद्र सैनी, छतरपाल सैनी, भजन सिंह, राहुल सैनी, बाबर, सैफ अली, अर्जुन कर्णवाल, ऐजाज़ अली, अनिल भास्कर, मनोज कौशिक, रवि कुमार, विजयपाल, प्रकट सिंह, लोकेश पिंटू सैनी, पप्पू सैनी, पंकज सैनी सहित बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।
उद्घाटन समारोह में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कांग्रेस की मजबूती और क्षेत्र के विकास के लिए संकल्प दोहराया। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह, नारों और तालियों की गूंज माहौल को जोशीला बनाए रही। कार्यालय की स्थापना को आगामी राजनीतिक गतिविधियों और जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।