पेपर लीक प्रकरण पर युवाओं का अनोखा विरोध – भैंस का पोस्टर लगाकर बजाई बीन बेरोजगार युवाओं की मांग – सीबीआई जांच व विवादित परीक्षा तत्काल निरस्त हो 30 सितम्बर को हल्द्वानी में बड़े आंदोलन की चेतावनी – भूख हड़ताल पर बैठे युवक की हालत नाजुक

इन्तजार रजा हरिद्वार- पेपर लीक प्रकरण पर युवाओं का अनोखा विरोध – भैंस का पोस्टर लगाकर बजाई बीन
बेरोजगार युवाओं की मांग – सीबीआई जांच व विवादित परीक्षा तत्काल निरस्त हो
30 सितम्बर को हल्द्वानी में बड़े आंदोलन की चेतावनी – भूख हड़ताल पर बैठे युवक की हालत नाजुक
हल्द्वानी, 28 सितम्बर 2025।
उत्तराखंड में पेपर लीक प्रकरण को लेकर बेरोजगार युवाओं का गुस्सा लगातार सड़कों पर दिखाई दे रहा है। हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में आज युवाओं ने विरोध का ऐसा अनोखा तरीका अपनाया, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। प्रदर्शनकारियों ने भैंस का बड़ा पोस्टर लगाया और उसके सामने बीन बजाकर राज्य सरकार को “जगाने” का प्रयास किया।
प्रदर्शन में शामिल युवाओं ने बताया कि उनका यह संदेश प्रतीकात्मक है – “जो सरकार बेरोजगार युवाओं की आवाज़ नहीं सुन रही है, उसे जगाने के लिए हम यह कदम उठा रहे हैं।” उनका कहना है कि पेपर लीक कांड ने राज्य के हजारों युवाओं के भविष्य को खतरे में डाल दिया है, फिर भी अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई।
युवाओं ने असल भैंस को धरना स्थल पर लाने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस और प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रोक दिया। इस पर प्रदर्शनकारी युवाओं ने जमकर नारेबाज़ी की और सीबीआई जांच के साथ-साथ विवादित परीक्षा को तत्काल निरस्त करने की मांग की।
धरना स्थल पर पिछले चार दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे भूपेंद्र सिंह कोरंगा की हालत लगातार बिगड़ रही है। साथी युवाओं ने प्रशासन से उनके स्वास्थ्य की जिम्मेदारी लेने और मांगों पर तुरंत सकारात्मक निर्णय करने की अपील की।
प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो 30 सितम्बर को हल्द्वानी में इससे भी बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा। उनका कहना है कि “हमारी लड़ाई बेरोजगार युवाओं के भविष्य को बचाने और पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए है।”
धरना स्थल पर युवाओं ने कहा कि आयोग और राज्य सरकार बेरोजगार युवाओं के साथ लगातार खिलवाड़ कर रहे हैं, ऐसे में अब सीबीआई जांच ही सच को सामने ला सकती है। उन्होंने मुख्यमंत्री से व्यक्तिगत तौर पर दख़ल देने और युवाओं को न्याय दिलाने की मांग की।