हाथ बदलेगा हालत – पंचपुरी गढमीरपुर के विकास की नई पहल,, योजनाबद्ध विकास से होगा बदलाव,, विधायक इंजी. रवि बहादुर से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर सड़क निर्माण से जुड़े प्रस्ताव सौंपे

इन्तजार रजा हरिद्वार- हाथ बदलेगा हालत – पंचपुरी गढमीरपुर के विकास की नई पहल,, योजनाबद्ध विकास से होगा बदलाव,,
विधायक इंजी. रवि बहादुर से प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात कर सड़क निर्माण से जुड़े प्रस्ताव सौंपे
हरिद्वार – 19 जून 2025
पंचपुरी क्षेत्र में लंबे समय से उपेक्षित मूलभूत सुविधाओं की बहाली और अधूरी विकास योजनाओं को लेकर आज एक महत्वपूर्ण पहल हुई। विधायक इंजी. रवि बहादुर के कैंप कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा और पंचपुरी के समग्र विकास हेतु कई महत्वपूर्ण सुझाव एवं प्रस्ताव रखे।
मुख्य रूप से रविदास मंदिर से कर्बला तक जाने वाली जर्जर सड़क की मरम्मत और निर्माण का प्रस्ताव विधायक जी को सौंपा गया। यह मार्ग धार्मिक दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है और वर्षों से उपेक्षा का शिकार रहा है। इस संबंध में जिला पंचायत सदस्य श्री नदीम अली ने लोक निर्माण विभाग (PWD) को एक विधिवत प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया।
प्रतिनिधिमंडल ने इसके साथ-साथ राजपुर क्षेत्र की कुछ जर्जर सड़कों की मरम्मत की भी आवश्यकता जताई। विधायक इंजी. रवि बहादुर ने सभी सुझावों को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि जनहित से जुड़ी हर परियोजना को प्राथमिकता पर लिया जाएगा और विभागीय स्तर पर आवश्यक निर्देश जारी किए जाएंगे।
प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रमुख चेहरे
विधायक से मुलाकात करने पहुंचे प्रतिनिधिमंडल में
- जिला पंचायत सदस्य नदीम अली,
- रहीस अब्बासी,
- सदा उर्फ सुल्तान,
- महरूप सलमानी,
- शहजाद ठेकेदार,
- एवं युवा कांग्रेस हरिद्वार के जिला महासचिव प्रमुख रूप से शामिल रहे।
इन सभी ने क्षेत्र में हो रहे विकास और जनता की समस्याओं पर खुलकर चर्चा की। सभी का कहना था कि विधायक जी का रुख सकारात्मक और समाधानमुखी रहा, जो क्षेत्र की जनता के लिए आशा का संचार करता है।
विधायक रवि बहादुर ने प्रतिनिधिमंडल को विश्वास दिलाया कि,
“जनता की उम्मीदों को टूटने नहीं दिया जाएगा। पंचपुरी हो या राजपुर, हर क्षेत्र का संतुलित विकास हमारा संकल्प है। सड़कों से लेकर स्वच्छता तक हर पहलू पर ध्यान दिया जा रहा है।”