Blog

हरिद्वार को नया जिलाधिकारी मिला: मयूर दीक्षित को सौंपी गई जिम्मेदारी, नगर निगम घोटाले के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई, पारदर्शिता की दिशा में कदम, मयूर दीक्षित को हरिद्वार की कमान 

इन्तजार रजा हरिद्वार- हरिद्वार को नया जिलाधिकारी मिला: मयूर दीक्षित को सौंपी गई जिम्मेदारी,

नगर निगम घोटाले के बाद सरकार की बड़ी कार्रवाई, पारदर्शिता की दिशा में कदम, मयूर दीक्षित को हरिद्वार की कमान

हरिद्वार | उत्तराखंड सरकार ने हरिद्वार में प्रशासनिक फेरबदल करते हुए आईएएस मयूर दीक्षित को नया जिलाधिकारी नियुक्त किया है। इससे पहले वे टिहरी गढ़वाल जिले में जिलाधिकारी के पद पर कार्यरत थे। सरकार की ओर से जारी आदेश के अनुसार, मयूर दीक्षित को टिहरी के साथ-साथ संस्कृति विभाग के निदेशक और अपर सचिव (संस्कृति एवं धर्मस्व विभाग) के पदों से मुक्त कर अब हरिद्वार की कमान सौंपी गई है।

यह बदलाव हरिद्वार नगर निगम में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले के बाद सामने आया है। इस घोटाले में पूर्व जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह, नगर आयुक्त और एक अन्य अधिकारी को निलंबित किया गया है। नगर निगम में फर्जी भुगतान, टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता और वित्तीय गड़बड़ियों के गंभीर आरोप लगे हैं, जिसकी जांच सरकार की विशेष टीम कर रही है।

ऐसे में सरकार ने हरिद्वार जैसे संवेदनशील जिले की जिम्मेदारी एक अनुभवी और सुलझे हुए अधिकारी को सौंपने का निर्णय लिया। मयूर दीक्षित को अब जिले में सुशासन स्थापित करने, भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने और प्रशासनिक पारदर्शिता सुनिश्चित करने की चुनौती सौंपी गई है।

मयूर दीक्षित को उत्तराखंड प्रशासन में एक ईमानदार और कर्मठ अधिकारी माना जाता है। टिहरी में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने आपदा प्रबंधन, जल परियोजनाओं और पर्यटन विकास में सराहनीय कार्य किया। उनकी कार्यशैली में स्पष्टता, निर्णय क्षमता और जनता से संवाद की खुली नीति देखी गई है।

हरिद्वार एक धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनीतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण जिला है। यहां कुंभ, धार्मिक मेले, तीर्थस्थलों की व्यवस्था, अतिक्रमण, कानून-व्यवस्था और पर्यावरण संरक्षण जैसी कई गंभीर जिम्मेदारियां होती हैं। ऐसे में मयूर दीक्षित के सामने चुनौतियां भी बड़ी हैं और अपेक्षाएं भी।

जनता को उम्मीद है कि नए जिलाधिकारी हरिद्वार की गरिमा बहाल करेंगे और नगर निगम के कामकाज में जरूरी सुधार लाएंगे। सरकार का यह फैसला भ्रष्टाचार पर सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।

आईएएस अधिकारियों के हुए तबादले, मयूर दीक्षित बने हरिद्वार के जिलाधिकारी।

हरिद्वार जिले में हुए जमीन घोटाले के मामले में हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह को निलंबित कर दिया गया है। ऐसे में 2013 बैच के आईएएस अधिकारी मयूर दीक्षित को हरिद्वार जिले का नया जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। वर्तमान समय में मयूर दीक्षित टिहरी गढ़वाल जिले के बतौर जिलाधिकारी अपनी सेवाएं दे रहे थे। टिहरी गढ़वाल के जिलाधिकारी के साथ ही निर्देशक, पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना और उपाध्यक्ष जिला विकास प्राधिकरण टिहरी की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इन सभी जिम्मेदारियां से अवमुक्त करते हुए उत्तराखंड शासन ने हरिद्वार जिले की कमान सौंप है। तो वही, साल 2015 बैच की आईएएस अधिकारी नीतिका खंडेलवाल को अपर सचिव- सूचना प्रौद्यौगिकी, सुराज तथा विज्ञान प्रौद्यौगिकी, निदेशक-USAC और प्रबंध निदेशक-हिल्ट्रान की जिम्मेदारियां से अवमुक्त करते हुए टिहरी गढ़वाल जिले का जिलाधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही आईएएस नीतिका को निर्देशक, पुनर्वास टिहरी बांध परियोजना की भी जिम्मेदारी सौंप गई है।

Related Articles

Back to top button
× Contact us