अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरें

महिला का पीछा कर छेड़छाड़ करना मनचले को पड़ा भारी,, हरिद्वार में ज्वालापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर प्रभावी धाराओं में किया मुकदमा दर्ज

सरफिरे मनचले पर ऑफिस में जाकर तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने का भी लगा आरोप

इन्तजार रजा हरिद्वार-महिला का पीछा कर छेड़छाड़ करना मनचले को पड़ा भारी,, हरिद्वार पुलिस ने धर दबोचा, प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज,, ऑफिस में जाकर तोड़फोड़ कर जान से मारने की धमकी देने का भी लगा आरोप

वादिया की लिखित तहरीर पर प्रतिवादी गौरव वर्मा पुत्र अरुण वर्मा निवासी अपर रोड भारामल का घेर कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार के द्वारा वादियां के घर में घुसकर वादियां के साथ जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाने का प्रयास करना व पीछा कर वादियां के ऑफिस में जाकर फोन तोड़फोड़ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देने की संबंध में थाना हाजा पर मुकदमा का संख्या 570/2024 धारा 341.354(क)354डी.427.452.504.506 भा0द0वि पंजीकृत किया गया।

नाबालिक व महिला संबंधी मामलों को गंभीरता पूर्वक लेने हेतु एसएसपी हरिद्वार द्वारा दिए गए कड़े दिशा निर्देशों के क्रम में ज्वालापुर पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए अभियुक्त गौरव वर्मा पुत्र अरुण वर्मा निवासी अपर रोड भारामल का घेर कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार को सेक्टर-02 से दबोचा गया।

2-का0838 अमित गौड
3-का01394 कर्म सिंह चौहान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us