सिडकुल थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, तमाम व्यवस्थाओं का लिया जायजा, जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के दिए निर्देश
सेरीमोनियल गार्द की शानदार सलामी के पश्चात शुरु हुआ सिडकुल थाने का वार्षिक निरीक्षण, हरिद्वार पुलिस के तमाम आला ऑफिसर्स रहे मौजूद
इन्तजार रजा हरिद्वार-सिडकुल थाने का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल, तमाम व्यवस्थाओं का लिया जायजा, जनता की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने के दिए निर्देश
सेरीमोनियल गार्द की शानदार सलामी के पश्चात शुरु हुआ निरीक्षण, मौजूद रहे तमाम ऑफिसर्स, स्लाह की नियमित सफाई एवं माल निस्तारण के लिए थानाध्यक्ष को दिए आवश्यक निर्देश,बाहरी कामगारों के सत्यापन के लिए नियमित नियमित सत्यापन अभियान को बताया जरुरी*
बीते दिनों क्राइम मीटिंग एवं सैनिक सम्मेलन में जिला पुलिस की कार्यशैली एवं कार्यों की गुणवत्ता जांचने के बाद एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल आज दिनांक 24.10.2024 को वार्षिक निरीक्षण करने के लिए हरिद्वार के प्रमुख इंडस्ट्रियल हब में कानून व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी देख रहे थाना सिड़कुल पहुंचे।
कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल द्वारा सर्वप्रथम थाना प्रांगण में गार्द कमांडर SI इन्दर सिंह गड़िया के नेतृत्व में शानदार सैरिमोनियल ड्रेस से सजी गार्द से सलामी ली। तत्पश्चात थाना मालखाने का निरीक्षण करते हुए लम्बित माल मुकदमाती की वर्तमान स्थिती का अवलोकन करते हुए माल निस्तारण के लिए प्रचलित विधिक प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए माल के निस्तारण की कार्यवाही कराने के लिए मालखाना मोहर्रिर अजय रावत को आवश्यक निर्देश दिए। एएसपी सदर जितेन्द्र मेहरा को लम्बित मालों व सरकारी सम्पत्ति का भौतिक सत्यापन करते हुए एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट प्रेषित करने के आदेश दिए गए।
थाना कार्यालय के सभी अभिलेखों की पड़ताल करते हुए श्री डोबाल द्वारा उन्हे अध्यतन करने हेतु थानाध्यक्ष मनोहर भण्डारी एवं हेड मोहर्रिर सुभाष बुटोला को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस दौरान पुलिस कप्तान द्वारा सीसीटीएनएस कक्ष का निरीक्षण करते हुए नियुक्त कर्मचारियों से डाटा फीड में आ रही दिक्कतों सहित अन्य जानकारी करते हुए नेट कनैक्टिविटी की भी पड़ताल की गई। हवालात की नियमित सफाई एवं कैदियों को दिए जाने वाले कम्बल तथा खाने की गुणवत्ता बनाए रखने के भी एवं मैस में भोजन का स्तर, मालखाना व अस्लाह एम्यूनेशन की सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर करने हेतु निर्देशित किया गया।
तत्पश्चात श्री डोबाल द्वारा थाना क्षेत्र में चलाए जा रहे सत्यापन अभियान की जानकारी करते हुए थानाध्यक्ष सिड़कुल को बाहरी प्रदेश से आने वाले कामगारों के चलते पैदा होने वाली संवेदनशीलता से निपटने के लिए निर्देशित किया गया, साथ ही थाने पर नियुक्त उपनिरीक्षक एवं अन्य कर्मचारियों से शस्त्र अभ्यास कराने पर कुछ कर्मचारियों को सही जानकारी नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की गई एवं क्षेत्राधिकारी सदर को उक्त कर्मचारी हेतु पुलिस लाइन में शस्त्र अभ्यास कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिससे कि सभी कर्मचारी प्रत्येक कार्य में दक्ष बन सके l
निरीक्षण के बाद थाने में नियुक्त समस्त कर्मचारी गण का सम्मेलन लेते हुए वार्तालाप करते हुए खाकी वर्दी पहनने का मौका मिलने को ईश्वर का आशिर्वाद बताते हुए पूर्ण मनोयोग से जनता की सेवा करने व उनके दुख दर्द को अपना समझते हुए उन्हे दूर करने के प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित किया। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी करते हुए अवगत कराया गया कि किसी भी अधिकारी/कर्मचारी की किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो वह ऑफिस आकर नि:संकोच अपनी समस्या बता सकता है।
उक्त अवसर पर स्वतंत्र कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक नगर, पंकज गैरोला पुलिस अधीक्षक अपराध, जितेंद्र मेहरा Asp/ क्षेत्राधिकारी सदर एवं अन्य अधिकारी गण मौजूद रहेl