अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंप्रशासन

हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की पुलिस जवानों को यादगार सौगात जीर्णोद्धार उपरांत नए महिला/पुरुष बैरक, भोजनालय व थानाध्यक्ष कार्यालय का निर्माण कार्य हुआ पूर्ण पथरी थाना पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कर कमलों से हुआ उद्घाटन

शानदार कार्यक्रम के गवाह बने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह स्मार्ट बैरक और भोजनालय पाकर पुलिस कर्मी हुए खुश

नवाब मलिक पथरी हरिद्वार- हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल की पुलिस जवानों को यादगार सौगात

जीर्णोद्धार उपरांत नए महिला/पुरुष बैरक, भोजनालय व थानाध्यक्ष कार्यालय का निर्माण कार्य हुआ पूर्ण

पथरी थाना पहुंचे एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के कर कमलों से हुआ उद्घाटन

शानदार कार्यक्रम के गवाह बने एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह

स्मार्ट बैरक और भोजनालय पाकर पुलिस कर्मी हुए खुश

पथरी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पथरी थाने पर निर्मित महिला व पुरुष बैरक का उद्घाटन किया, एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल समय-समय पर अपने अधीनस्थों के जीवन स्तर, रहन-सहन, खेल गतिविधि को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास करते रहते हैं। पुलिस लाइन में टॉप लेवल की क्रिकेट पिच व ग्राउंड तैयार करवाना, कई थानों के बैरक एवं शौचालयों का उच्चीकरण आदि। इसी क्रम में इनकी प्रेरणा व प्रयासों से जनपद हरिद्वार के थाना पथरी में महिला/पुरुष बैरक, भोजनालय एवं थानाध्यक्ष कार्यालय का निर्माण कार्य सम्पन्न हुआ।

पथरी थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार द्वारा बड़े स्तर पर हुए इस निर्माण के दौरान छोटी बड़ी हर बात का ध्यान रखते हुए थाना स्तर पर अपने कुशल नेतृत्व में निर्धारित मानकों का ध्यान रखते हुए बेहतरीन क्वालिटी का कार्य करवाया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल द्वारा एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह व लक्सर सीओ निहारिका सेमवाल, सीओ ट्रैफिक नताशा सिंह, उप निरीक्षक रोहित कुमार, शाहिदा परवीन, विपिन कुमार, महेंद्र पुंडीर, फेरूपुर चौकी इंचार्ज सुधांशु कौशिक आदि समस्त स्टाफ उपस्थिति में पूजा अर्चना विधि विधान उपरांत तालियों की गड़गड़ाहट के बीच रिबन काटकर नवीनीकृत भवन का उद्घाटन किया व थाना कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनके हित के लिए हर संभव प्रयास लगातार जारी रहेंगे।
स्मार्ट बैरक, मैस पाकर थाना पथरी के कर्मचारियों में खुशी की लहर है। शानदार कार्यक्रम उपरांत सभी अधिकारी कर्मचारियों के लिए की गई शानदार भोजन व्यवस्था का सभी के द्वारा लुत्फ उठाया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us