हरिद्वार पुलिस कप्तान ने किया दो सब इंस्पेक्टरो के कार्यक्षैत्रो में फेरबदल, जानें किसको कहां मिली तैनाती
नवीन नेगी को रेल चौकी प्रभारी ज्वालापुर तो अर्जुन कुमार को फिर दिया गया सुमन नगर चौकी का जिम्मा
इन्तजार रजा हरिद्वार -हरिद्वार पुलिस कप्तान ने किया दो सब इंस्पेक्टरो के कार्यक्षैत्रो में फेरबदल, जानें किसको कहां मिली तैनाती
हरिद्वार पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने फिर चलाई तबादला एक्सप्रेस- दो सब इंस्पेक्टर किये इधर से उधरव्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के दृष्टिगत दो सब इंस्पेक्टर्स के तबादले करते हुए दोनों को कार्यक्षेत्र बदलते हुए इधर से उधर भेजा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने जिले की पुलिसिंग व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के दृष्टिगत दो सब इंस्पेक्टर्स के तबादले करते हुए दोनों को इधर से उधर भेजा है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से जारी की गई तबादला सूची के मुताबिक कोतवाली रानीपुर की सुमन नगर चौकी के मौजूदा प्रभारी नवीन नेगी का तबादला करते हुए उन्हें अब रेल चौकी प्रभारी ज्वालापुर में तैनात किया है।
दूसरे फेरबदल में मंगलौर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह को अब एक बार फिर सुमन नगर चौकी प्रभारी कोतवाली रानीपुर के तौर पर तैनाती दी गई है।
पुलिस कप्तान ने तबादला पाये दोनों इंस्पेक्टर्स को हिदायत दी है कि वह तत्काल मौजूदा कार्यभार छोड़कर नव नियुक्ति स्थल पर चार्ज संभालने हेतु रवाना होते हुए अनुपालन की आज्ञा गोपनीय दफ्तर में प्रेषित करना सुनिश्चित करें।