अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

रिकवरी एजेंटों पर चला हरिद्वार पुलिस का डंडा,वाहन स्वामियों के लिए सरदर्दी बने कथित महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के 4 रिकवरी एजेंट दबोचे

गाड़ियों की रिकवरी के नाम पर वाहन स्वामियों को डरा धमकाकर कर रहे थे लूट खसोट,धमकी देकर वसूली और कई वारदातों को करने के लगे थे आरोप

इन्तजार रजा हरिद्वार-रिकवरी एजेंटों पर चला हरिद्वार पुलिस का डंडा,वाहन स्वामियों के लिए सरदर्दी बने कथित महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस कंपनी के 4 रिकवरी एजेंट दबोचे


गाड़ियों की रिकवरी के नाम पर वाहन स्वामियों को डरा धमकाकर कर रहे थे लूट खसोट,धमकी देकर वसूली और कई वारदातों को करने के लगे थे आरोप

विगत कुछ दिनों में आए दिन रिकवरी एजेंटों द्वारा लोगों के साथ की जा रही लूट खसोट, मारपीट आदि घटनाओं का संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा सभी थाना प्रभारियों को इस दिशा में सख्त कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया था।

जिसके अनुपालन में थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्तियों वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान ख्याति ढाबा के पास कुछ लोगों द्वारा आने-जाने वाली गाडियों को रोककर उनके साथ बहस की जा रही थी। जिस कारण ख्याति ढाबे के पास जाम की स्थिति उत्पन्न हो गयी।अंकित पंवार पुत्र कृष्णपाल नि0 चौक बाजार कनखल हरिद्वार उम्र-
2- रवि धीमान पुत्र किरणपाल नि0 शिव मंदिर जगजीतपुर पीठ बाजार थाना कनखल हरिद्वार उम्र-
3- नवदीप मलिक पुत्र रविन्द्र मलिक नि0 शिवलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर हरिद्वार उम्र-
4- अंकित शर्मा पुत्र अशोक कुमार शर्मा नि0 राजविहार कालोनी राजा गार्डन थाना कनखल हरिद्वार से वाहन रोकने के सम्बन्ध में पूछने पर उनके द्वारा खुद को महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा फाईनेन्स कम्पनी के रिकवरी एजेन्ट बताया गया। जिनसे I’d की मांग करने पर उनके द्वारा I’d संबंधी कोई प्रपत्र नहीं दिखाए गए व कर्म0गणों के साथ बहस करने लगे।

काफी प्रयासों के बाद भी कथित एजेंटों द्वारा वाहन स्वामियों के साथ लड़ाई झगड़ा करते हुए शांति व्यवस्था प्रभावित करने के साथ साथ यातायात जाम भी किया जा रहा था जिससे आम जनता के लोग परेशान हो रहे थे।

इसपर कार्यवाही करते हुए थाना बहादराबाद पुलिस द्वारा उक्त चारों व्यक्तियों को हिरासत में लेते हुए घटना में प्रयुक्त क्रेटा कार को भी सीज किया गया। उक्त सभी लोग अवैध तरीके से वाहनों को रोककर वाहन स्वामियों से मारपीट, धमकी देकर लूट खसोट करते थे।

*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 यशवीर सिंह नेगी
2- उ0नि0 विजय प्रकाश
3- हे0कानि0 विनोद चौहान
4- कानि0 विरेन्द्र चौहान

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!
× Contact us