हरिद्वार के सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी को मिला सम्मान, नशा और गौं तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की सराहना
माता सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन की ओर से सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सम्मानित किया गया

इन्तजार रजा हरिद्वार-हरिद्वार के सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी को मिला सम्मान, नशा और गौं तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की सराहना
माता सावित्रीबाई फुले राष्ट्रीय शिक्षा मिशन की ओर से सिडकुल थाना प्रभारी मनोहर सिंह भंडारी को नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए सम्मानित किया गया।
मिशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतिनिधि आचार्य प्रणांनाथ ने कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से युवा पीढ़ी को नशे से बचाने में बड़ी मदद मिली है।
सिडकुल पुलिस ने अभियान चलाकर 28 चरस और 26 गांजे व स्मैक तस्करों को जेल भेजा है। मिशन ने इसे समाज के लिए एक बड़ा कदम बताया।
इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र सैनी, जिलाध्यक्ष सिकंदर सैनी, जिला मंत्री नीतू पांचाल, पंकज सैनी, बिट्टू सैनी, नोनिस चौधरी, और योगेश सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।