अपराधअलर्टउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंगिरफ्तारी

हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से वारंटियों में मचा हड़कंप एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देशों पर चली गिरफ्तारी मुहिम 02 दिन में 20 वारंटी दबोचकर न्यायालय के समक्ष पेश

इन्तजार रजा हरिद्वार – हरिद्वार पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई से वारंटियों में मचा हड़कंप

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त निर्देशों पर चली गिरफ्तारी मुहिम

02 दिन में 20 वारंटी दबोचकर न्यायालय के समक्ष पेश

हरिद्वार, 09 अगस्त 2025 –
माननीय न्यायालय से जारी आदेशिकाओं के शत-प्रतिशत तामील को लेकर एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के सख्त और स्पष्ट निर्देशों के बाद हरिद्वार पुलिस ने एक बार फिर बड़ी कार्रवाई अंजाम दी है। ताबड़तोड़ अभियान के तहत बीते दो दिनों में जनपद के अलग-अलग थानों की टीमों ने 20 वारंटियों को दबोचकर न्यायालय के समक्ष पेश किया।

कोतवाली नगर हरिद्वार से सबसे ज्यादा 11 वारंटी गिरफ्तार

कोतवाली नगर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 11 वारंटियों को गिरफ्तार किया। इनमें सन्दीप उर्फ सापू, राकेश, मोहित, ललित कुमार, नीशू कुमार शर्मा, दिनेश, राजू, दीपक शुक्ला, दो महिलाएं और विकास चन्देरिया शामिल हैं। ये सभी विभिन्न अपराधों में लंबे समय से फरार चल रहे थे।

खानपुर पुलिस ने चार वारंटियों को दबोचा

थाना खानपुर पुलिस ने सतीश, कृष्णपाल, बलवंत उर्फ बंटी और राकेश नामक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया। ये सभी अपने-अपने मामलों में लंबे समय से न्यायालय में पेश नहीं हो रहे थे।

रानीपुर पुलिस की कार्रवाई, एक महिला सहित तीन वारंटी हवालात में

कोतवाली रानीपुर की टीम ने सुखवीर, राहुल और एक महिला को पकड़ा। तीनों को पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

बुग्गावाला और लक्सर पुलिस की सफलता

थाना बुग्गावाला पुलिस ने रसीयन्त कुमार को गिरफ्तार किया, जबकि कोतवाली लक्सर पुलिस ने विकास नामक वारंटी को दबोचा।

एसएसपी के आदेशों से बढ़ा दबाव

एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने स्पष्ट किया कि फरार वारंटियों को किसी भी हालत में बख्शा नहीं जाएगा। आदेशिकाओं के समय पर तामील को लेकर सभी थाना प्रभारियों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। इसी के तहत यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि न्यायिक प्रक्रिया में बाधा डालने वालों को शीघ्र सजा मिल सके।

Related Articles

Back to top button