स्वास्थ्य विभाग का छापा, हरिद्वार में बिना डॉक्टर के चल रहे अस्पतालो पर भारी जुर्माना, दो क्लीनिक पर जड़ा ताला
सीएमओ हरिद्वार डॉ आर के सिंह का दावा क्षैत्र में लगातार विभागीय टीम गठित कर की जा रही मानिटरिग,अवैध और बिना वैध डॉक्टरेट के संचालित हो रहे क्लिनिक और अस्पतालो पर कार्रवाई जारी
इन्तजार रजा हरिद्वार-स्वास्थ्य विभाग का छापा,बिना डॉक्टर के चल रहे अस्पतालो पर भारी जुर्माना, दो क्लीनिक पर जड़ा ताला,हरिद्वार के श्यामपुर कांगड़ी में बिना डॉक्टर के अस्पताल चलाने पर स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार की टीम ने दो अस्पताल संचालकों पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।
इसके साथ ही दो कथित बंगाली डॉक्टरों के क्लीनिक बंद करा दिए गए है। इसके अलावा एक महिला चिकित्सक को नोटिस जारी किया गया है। एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, बीके गुप्ता, कुलदीप सिंह ने शिकायत मिलने के बाद मंगलवार को टीम के साथ श्यामपुर क्षेत्र के निजी अस्पतालों में छापेमारी की। टीम ने बताया कि श्यामपुर कांगड़ी हाईवे पर नवजीवन अस्पताल में कोई चिकित्सक नहीं मिले। इसके अलावा अस्पताल में कई अन्य अनियमितताएं भी मिली। इस अस्पताल संचालक पर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। साथ ही उससे तीन दिन में स्पष्टीकरण और जवाब मांगा गया है।
मुख्य चिकित्साधिकारी हरिद्वार डॉ आर के सिंह ने बताया कि क्षैत्र में लगातार टीम गठित कर मानिटरिग की जा रही है अवैध और बिना वैध डॉक्टरेट के संचालित हो रहे क्लिनिक और अस्पतालो पर कार्रवाई जारी है अभी श्यामपुर क्षैत्र में दो अस्पतालो को सील किया गया है और दो अस्पताल पर 50-50 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है