अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंप्रशासन

पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत पर सुनवाई आज फिर टली, अब कल फिर होगी पेशी

हरिद्वार के चर्चित पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका पर आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन यह अब टल गई है। अदालत में अब इस मामले पर कल (शुक्रवार) को सुनवाई होगी

इन्तजार रजा हरिद्वार- पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत पर सुनवाई आज फिर टली, अब कल फिर होगी पेशी

हरिद्वार के चर्चित पूर्व विधायक प्रणव सिंह चैंपियन की जमानत याचिका पर आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) कोर्ट में सुनवाई होनी थी, लेकिन यह अब टल गई है। अदालत में अब इस मामले पर कल (शुक्रवार) को सुनवाई होगी।

सूत्रों के अनुसार, कल की सुनवाई के दौरान प्रणव सिंह चैंपियन समेत सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। इस मामले में शुक्रवार को जमानत मिलने की संभावना जताई जा रही है।

गौरतलब है कि प्रणव सिंह चैंपियन पहले भी कई विवादों में घिर चुके हैं और यह मामला भी काफ़ी चर्चा में है। अब देखना होगा कि कोर्ट में कल क्या फैसला लिया जाता है।

आज पूर्व विधायक के वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर करते हुए धारा 307 यानी 109 हटाने की भी अपील की

आज बुधवार को प्रणव सिंह चैंपियन के वकील ने कोर्ट में जमानत याचिका दायर करते हुए भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 हत्या के प्रयास को हटाने की अपील की थी. चैंपियन के वकील गोपात चुतुर्वेदी ने बताया कि बेल पर बहस नहीं हो पाई है. जमानत पर फिर से सुनवाई कल गुरुवार को होगी.

वहीं विधायक उमेश कुमार के वकील उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि आरोपी पक्ष की तरफ से भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 हटाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया था, जिसका सीजेएम कोर्ट में उन्होंने विरोध किया. सुनवाई अब गुरुवार को होगी. वकील उत्तम सिंह चौहान ने बताया कि उनका धारा 109 को हटाने का विरोध है. क्योंकि फायरिंग का वीडियो सामने आया है.

Related Articles

Back to top button
× Contact us