अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासनस्वास्थ्य

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, शादी के शोर में बंद घर बना निशाना, चोर 48 घंटे में धर दबोचा, कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस की फुर्ती, लाखों की चोरी का खुलासा

इन्तजार रजा हरिद्वार- कोतवाली ज्वालापुर की बड़ी कामयाबी,
शादी के शोर में बंद घर बना निशाना, चोर 48 घंटे में धर दबोचा,
कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के नेतृत्व में हरिद्वार पुलिस की फुर्ती, लाखों की चोरी का खुलासा

हरिद्वार: जिले में बढ़ते अपराधों पर शिकंजा कसते हुए कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने एक बड़ी चोरी की वारदात का महज 48 घंटे में खुलासा कर दिया। यह सफलता पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व और सतर्क निगरानी का परिणाम है। चोरी की इस वारदात में पुलिस ने नशे का आदी एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से करीब 3.29 लाख रुपये की नकदी व ₹9.30 लाख कीमत के आभूषण बरामद किए हैं।

शादी समारोह की चहल-पहल में दिया वारदात को अंजाम
घटना दिनांक 04 मई 2025 की है, जब सराय ज्वालापुर निवासी अकरम अपने परिवार के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने बाहर गए थे। इसी दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उनके मकान के गेट का ताला तोड़कर अंदर रखी गोदरेज अलमारी से लाखों की ज्वैलरी और ₹3.5 लाख नकद चुरा लिए। अगले दिन अकरम ने कोतवाली ज्वालापुर में मुकदमा अपराध संख्या 212/2025 धारा 305, 331 (4) बीएनएस के तहत अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई।

फिजिकल और डिजिटल साक्ष्यों से हुआ खुलासा
पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर आरोपित की तलाश शुरू करवाई। एसओ ज्वालापुर के निर्देशन में पुलिस टीम ने घटनास्थल से फिजिकल और डिजिटल साक्ष्य एकत्र किए। संदिग्धों से पूछताछ और लगातार तकनीकी सर्विलांस के आधार पर दिनांक 06 मई को पुलिस को सफलता मिली। मुखबिर की सूचना पर रेगुलेटर पुल से आगे बहादराबाद की ओर जाने वाले रास्ते से आरोपी बिलाल पुत्र याकूब, निवासी मोहल्ला पावधोई बड़ी ज्वालापुर को गिरफ्तार किया गया।

ई-रिक्शा चालक निकला चोर, पहले भी जा चुका है जेल
पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह ई-रिक्शा चालक है और स्मैक व शराब का आदी है। उसी दिन वह एक सवारी को छोड़ने शादी समारोह के पास गया था। समारोह की चहल-पहल और खाली घर देखकर उसने मौके का फायदा उठाया और ताले तोड़कर चोरी कर ली। बिलाल इससे पहले भी चोरी के कई मामलों में जेल जा चुका है।

बरामदगी में ज्वैलरी व नगदी शामिल
पुलिस ने आरोपी से ₹3,29,000 नगद, सोने-चांदी की 20 से अधिक प्रकार की ज्वैलरी जिनकी अनुमानित कीमत ₹9.30 लाख है, बरामद की हैं। बरामदगी में गहनों के साथ-साथ लेडीज व जेंट्स घड़ी, मांग टीका, अंगूठियां, पाजेब, बिछुए, टॉप्स आदि शामिल हैं।

पुलिस टीम को सराहना
इस सफल कार्रवाई में उपनिरीक्षक प्रताप दत्त शर्मा, कांस्टेबल रोहित कुमार व मनोज डोभाल की भूमिका अहम रही। कप्तान डोबाल ने टीम को त्वरित कार्रवाई और सफलता पर बधाई दी और कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा।

हरिद्वार पुलिस की यह कार्रवाई न केवल पीड़ित परिवार के लिए राहत है बल्कि समाज में यह स्पष्ट संदेश भी है कि अपराध कर बच पाना अब आसान नहीं।

Related Articles

Back to top button
× Contact us