हरिद्वार के रुड़की क्षैत्र के बढ़ेडी राजपूतान में अवैध कॉलोनी पर चला एचआरडीए और तहसील प्रशासन का पीला पंजा
HRDA और राजस्व की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर अवैध कॉलोनी को बुलडोजर चलवाकर किया ध्वस्त, भू माफियाओं ने ग्राम समाज की भूमि पर फैला रखा था अवैध कालोनी का काला साम्राज्य, कराया गया कब्जा मुक्त
इन्तजार रजा हरिद्वार-हरिद्वार रुड़की के बढ़ेडी राजपूतान में अवैध कॉलोनी पर चला एचआरडीए और तहसील प्रशासन का पीला पंजा,,, टीम ने मौके पर जाकर अवैध कॉलोनी को बुलडोजर चलवाकर किया ध्वस्त, भू माफियाओं ने ग्राम समाज की भूमि पर फैला रखा था अवैध कालोनी का काला साम्राज्य, कराया गया कब्जा मुक्त
हरिद्वार में रुड़की तहसील क्षैत्र के गांव बढ़ेडी राजपूतान में भू माफियाओं ने ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा करके अवैध रूप से कालोनी बना कर प्लांट बना दिए थे मामले में शिकायत के आधार पर ग्राम समाज की भूमि पर बनी अवैध कॉलोनी आज पर हरिद्वार प्रशासन का पीला पंजा चल गया है। टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध ढंग से ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। कालोनी में प्लाट की नींव और सड़क को उखाड़ फेंका गया है।
प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद कालोनाइजरों में हड़कंप मच गया है। कार्यवाही के दौरान हल्की फुल्की नोंकझोंक के बाद प्रशासन की सख्ती को देखते हुए किसी ने विरोध करने की जहमत नहीं उठाई। वही बताया गया हैं कि नोटिस जारी करने के बाद भी कालोनाइजर कोई जवाब नहीं दे रहे थे।
आज ज्वाइंट मजिस्ट्रेट रुड़की आशीष कुमार मिश्रा के निर्देश पर एचआरडीए और तहसील प्रशासन की टीम ने ग्राम बढ़ेडी राजपूतान में मौके पर जाकर ग्राम समाज की भूमि पर बनी अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चला दिया। प्रशासन ने ग्राम समाज की भूमि पर प्लॉट काटकर उस पर डाली गई सड़क और दीवार को जेसीबी से उखाड़ फेंका। प्रशासन की इस कार्रवाई से कालोनाइजरों में हड़कंप मच गया।
वही टीम ने कब्जाधारी भूमाफियाओं से करीब सवा दो बीघा ग्राम सभा की भूमि को कब्जा मुक्त कराया हैं। दरअसल आपको बता दें कि कई बार कालोनाइजर को ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कालोनी न काटने की हिदायत देते हुए भूमि को खाली करने का नोटिस जारी किया गया था। लेकिन कालोनाइजर ने किसी की भी एक नहीं सुनीं। प्रशासन ने कालोनाइजरों की मनमानी को देखते हुए अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की।
बताया जा रहा है कि राजस्व विभाग की भूमि पर अवैध रूप से कॉलोनी काटी गई थी। कई बार नोटिस जारी करने के बाद भी अवैध कब्जा नहीं हटाया गया था। एचआरडीए और तहसील प्रशासन की टीम ने मौके पर जाकर अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया हैं। आगे भी अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्यवाही जारी रहेगी।
एचआरडीए के वीसी अंशुल सिंह ने कई बार लोगों से अपील की है कि वह जहां भी जमीन मकान या प्लाट खरीदे तो उस जमीन की राजस्व प्रपत्र और एचआरडीए के मानकों के अनुसार पड़ताल जरूर लें अन्यथा आप कहानी अवैध कॉलोनीयो के जाल में फंस सकते हैं
इस दौरान एचआरडीए जेई आकाश जगोड़ी, लेखपाल अनुज यादव, शांतरशाह चौकी प्रभारी खेमेंद्र गंगवार, तहसील प्रशासन और एचआरडीए की टीम मौजूद रही।