अवैध कालोनियों के खिलाफ HRDA की कार्यवाही लगातार जारी.. रावली महदूद में 10 बीघा अवैध कालोनी पर गरजा एचआरडीए का बुलडोजर… HRDA की विभागीय कार्यवाही से भू माफियाओ मे फिर हड़कम्प… एचआरडीए के नियमों को ताक पर रखकर काटी गईं थी अवैध कालोनी….HRDA प्रशासन की कार्यवाही की जद्द मे कई अवैध कालोनिया रडार पर…..

अवैध कालोनियों के खिलाफ HRDA ने की कार्यवाही लगातार जारी…. रावली महदूद में 10 बीघा अवैध कालोनी पर गरजा एचआरडीए का बुलडोजर…. HRDA की विभागीय कार्यवाही से भू माफियाओ मे फिर हड़कम्प…. एचआरडीए के नियमों को ताक पर रखकर काटी गईं थी अवैध कालोनी….HRDA प्रशासन की जद्द मे कई अवैध कालोनिया रडार पर…..
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक 03/03/2025 को रावली महदूद 45 मीटर मार्ग एच०पी० पेट्रोल पंप की पीछे लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में श्री पवन पाल एवं श्री चमन चौहान द्वारा अवैध रूप से किये गये प्लोटिंग कार्य के विरुद्ध नोटिस निर्गत किया गया निर्गत नोटिस का अनुपालन ना करने के कारण स्थल पर किये गये
अनाधिकृत निर्माण व विकास कार्य को ध्वस्त करने के आदेश पारित किये गये । पारित आदेश के अनुपालन में आज स्थल पर ध्वस्तिकरण का कार्य मौके पर सम्बंधित क्षेत्रीय अभियंता एवं सुपरवाइजर आदि के साथ सम्पन्न की गई तथा अनाधिकृत निर्माण विकासकर्ताओं को भविष्य में प्राधिकरण की स्वीकृति प्राप्त किये बिना निर्माण व विकास कार्य ना किये जाने के निर्देश दिया गये ।