Businessउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंपॉलिटिकल तड़काप्रशासन

HRDA की बड़ी कार्यवाही से हड़कम्प, 5 अवैध कालोनीयों पर गरजा एचआरडीए का बुलडोजर, विभागीय कार्यवाही से भू माफियाओ मे मचा हड़कम्प, एचआरडीए के नियमों को ताक पर रखकर काटी गईं थी अवैध कालोनिया,प्रशासन की कार्यवाही की जद्द मे और कई अवैध कालोनिया रडार पर

इन्तजार रजा हरिद्वार-HRDA की बड़ी कार्यवाही से हड़कम्प,5 अवैध कालोनीयों पर गरजा एचआरडीए का बुलडोजर, विभागीय कार्यवाही से भू माफियाओ मे मचा हड़कम्प,एचआरडीए के नियमों को ताक पर रखकर काटी गईं थी अवैध कालोनिया,प्रशासन की कार्यवाही की जद्द मे और कई अवैध कालोनिया रडार पर

संयुक्त सचिव आशीष मिश्रा के निर्देशन पर एच आरडीए की बड़ी कार्यवाही से हड़कम्प,पिरान कलियर क्षेत्र मे 5 अवैध कालोनीयों पर गरजा एच आरडीए बुलडोजर, विभागीय कार्यवाही से भू माफियाओ मे मचा हड़कम्प, एचआरडीए के नियमों को ताक पर रखकर काटी गईं थी अवैध कालोनिया,प्रशासन की कार्यवाही की जद्द मे और कई अवैध कालोनिया है रडार पर,धनौरी रोड पर 5 अवैध अनाधिकृत कॉलोनियों को मौके पर ध्वस्त किया गया,

पिरान कलियर थाना क्षेत्र मे हुई कार्यवाही।

1. श्री नदीम व शहजाद द्वारा बेडपुर चौक के पास लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी
2. श्री महकार द्वारा बेडपुर, वेलकम गेस्ट हाउस के सामने लगभग 13 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी


3. हितबद्ध व्यक्ती द्वारा धनौरी मार्ग बेडपुर में लगभग 8 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी
4. श्री अनीश द्वारा धनौरी मार्ग बेडपुर में लगभग 20 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी
5. श्री राव शहजाद द्वारा बेडपुर चौक के पास लगभग 12 बीघा क्षेत्रफल में विकसित अनाधिकृत कॉलोनी
उक्त निर्माण व विकासकर्ताओं को मोके पर निर्देशित किया गया कि प्रश्नगत स्थल पर बिना नियमानुसार मानचित्र स्वीकृत कराये स्थल पर निर्माण व विकास कार्य ना करें, ध्वस्तीकरण की कार्यवाही क्षेत्रीय अभियंताओं व अन्य कार्मिकों के साथ सम्पन्न कराई गई।

Related Articles

Back to top button
× Contact us