अपराधउत्तराखंडएक्सक्लूसिव खबरेंदेहारादूनधर्म और आस्थापॉलिटिकल तड़काप्रशासन

शराब पीकर की मनमानी तो मिलेगी सज़ा, हरिद्वार पुलिस का सख्त संदेश—धार्मिक नगरी में नहीं चलेगी गुंडागर्दी, कांगड़ा घाट पर नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक व साथियों पर की गई कार्रवाई,सीज की गई गाड़ी, दर्ज हुआ मुकदमा, हरिद्वार पुलिस का सख्त संदेश: नशे में नौटंकी नहीं चलेगी

इन्तजार रजा हरिद्वार-शराब पीकर की मनमानी तो मिलेगी सज़ा,
हरिद्वार पुलिस का सख्त संदेश—धार्मिक नगरी में नहीं चलेगी गुंडागर्दी,
कांगड़ा घाट पर नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक व साथियों पर की गई कार्रवाई,सीज की गई गाड़ी, दर्ज हुआ मुकदमा, हरिद्वार पुलिस का सख्त संदेश: नशे में नौटंकी नहीं चलेगी

हरिद्वार, 3 मई:
धार्मिक नगरी हरिद्वार में अनुशासन और मर्यादा से खिलवाड़ करने वालों को अब हरिद्वार पुलिस बख्शने के मूड में नहीं है। बीती रात कोतवाली हरिद्वार क्षेत्र में पुलिस ने नशे में धुत युवकों पर त्वरित कार्रवाई कर एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि हरिद्वार की पवित्रता के साथ खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

तेजी से दौड़ रही स्कॉर्पियो, कांगड़ा घाट पर रोकी गई

मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात एक HR नंबर की स्कॉर्पियो भीमगौड़ा से जसवंत घाट की ओर तेज रफ्तार और लापरवाही से दौड़ती नजर आई। गाड़ी की अनियंत्रित चाल देखकर हर की पैड़ी चौकी पुलिस ने तुरंत कांगड़ा घाट पर बैरियर लगाकर वाहन को रोका। वाहन की जांच के दौरान पाया गया कि स्कॉर्पियो चालक सहित तीन युवक नशे की हालत में हैं।

सीज की गई गाड़ी, दर्ज हुआ अभियोग

पुलिस ने मौके पर ही तत्परता दिखाते हुए स्कॉर्पियो को सीज कर लिया और मुख्य आरोपी चालक के विरुद्ध अभियोग दर्ज किया। चालक की पहचान सोनू राजपूत पुत्र स्वर्गीय ओमप्रकाश, निवासी गुड़गांव, हरियाणा के रूप में हुई है। इसके अतिरिक्त, दो अन्य युवकों पर उत्तर प्रदेश पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत चालानी कार्रवाई की गई।

हरिद्वार पुलिस का सख्त संदेश: नशे में नौटंकी नहीं चलेगी

हरिद्वार पुलिस ने इस कार्रवाई के ज़रिए तीर्थनगरी में आने वाले पर्यटकों को यह स्पष्ट संदेश दिया है कि अगर कोई व्यक्ति शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों पर हंगामा करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएंगे। यह धार्मिक शहर देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है और यहां शांति एवं मर्यादा बनाए रखना सर्वोपरि है।

कोतवाली परिसर में खड़ी कराई गई स्कॉर्पियो

जब्त की गई स्कॉर्पियो को फिलहाल सीटी कोतवाली हरिद्वार के आंगन में खड़ा किया गया है, जो नशे में लापरवाही से वाहन चलाने वालों के लिए एक चेतावनी स्वरूप है। पुलिस का कहना है कि इस तरह की सख्ती आगे भी जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button
× Contact us