अज्ञात शव शिनाख्त अभियान में फिर बड़ी सफलता,, हरिद्वार पुलिस ने गुमशुदा सोनू की शिनाख्त कर परिवार को दिलाई राहत,, अब तक 34 अज्ञात शवों की पहचान व 336 गुमशुदाओं की तलाश पूरी

इन्तजार रजा हरिद्वार- अज्ञात शव शिनाख्त अभियान में फिर बड़ी सफलता,,
हरिद्वार पुलिस ने गुमशुदा सोनू की शिनाख्त कर परिवार को दिलाई राहत,,
अब तक 34 अज्ञात शवों की पहचान व 336 गुमशुदाओं की तलाश पूरी
हरिद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशन में चलाए जा रहे शव शिनाख्त एवं गुमशुदा की तलाश अभियान के अंतर्गत पुलिस को एक और महत्वपूर्ण सफलता हाथ लगी है। अभियान की निगरानी एसपी क्राइम एवं सीओ नोडल शव शिनाख्त टीम द्वारा की जा रही है। इसी क्रम में गठित अज्ञात शव शिनाख्त टीम ने कोतवाली मंगलौर क्षेत्र में 6 जुलाई 2025 को मिले अज्ञात शव की शिनाख्त कर ली है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह शव कोतवाली मंगलौर में पंजीकृत गुमशुदगी क्रमांक 16/25 दिनांक 13 जून 2025 के मामले से मेल खाया। मृतक की पहचान सोनू पुत्र यशपाल निवासी मखदुमपुर, कोतवाली मंगलौर, जनपद हरिद्वार के रूप में हुई। शिनाख्त की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने परिवार को सूचना दी और परिजनों ने भी मृतक की पहचान की। इस तरह से एक गुमशुदा मामले का पटाक्षेप हो सका।
एसएसपी हरिद्वार के नेतृत्व में चल रहे इस अभियान के अंतर्गत अब तक गठित अज्ञात शव शिनाख्त टीम ने 34 अज्ञात शवों की पहचान कराई है, वहीं 336 गुमशुदाओं की तलाश और सत्यापन कर परिवारों को राहत पहुंचाई है। यह उपलब्धि पुलिस की संवेदनशीलता और अथक प्रयासों को दर्शाती है।
इस अभियान में विशेष रूप से गठित टीम ने सतत प्रयास किए हैं। शिनाख्त कार्य में लगे अधिकारी और कर्मचारी—
- इंस्पेक्टर विजय सिंह
- सब इंस्पेक्टर नंदकिशोर
- कांस्टेबल अजयराज
- कांस्टेबल खेम सिंह
- कांस्टेबल राजेश डोभाल
- कांस्टेबल महेंद्र
- कांस्टेबल राजीव बिष्ट
- कांस्टेबल रघुवीर
—ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। इसके साथ ही जांच अधिकारी उप निरीक्षक प्रदीप (कोतवाली मंगलौर) भी शिनाख्त प्रक्रिया में सक्रिय रहे।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस अभियान का मकसद न केवल गुमशुदा लोगों को तलाशना है बल्कि अज्ञात शवों की पहचान कर उनके परिजनों को न्याय दिलाना भी है। शिनाख्त प्रक्रिया में आधुनिक तकनीक, गवाहों के बयान और वैज्ञानिक जांच पद्धति का सहारा लिया जा रहा है।
हरिद्वार पुलिस का यह प्रयास लगातार आमजन का भरोसा मजबूत कर रहा है। अभियान से जुड़े अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि आगे भी हर गुमशुदा व्यक्ति की तलाश और हर अज्ञात शव की पहचान को प्राथमिकता दी जाएगी।
इस तरह से सोनू के परिवार को जहां अपने गुमशुदा बेटे की खबर मिली, वहीं समाज को भी यह संदेश गया कि हरिद्वार पुलिस पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ जनहित में काम कर रही है।